icc odi world cup 2023 भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसकी मेजबानी इस बार भारत ही कर रहा है। इस बीच राजस्थान से बड़ी खबर आई है। पुलिस ने क्रकिेट का करोड़ों रुपए का सट्टा खिलाने वाले सटोरी को गिरफ्तार किया है।
सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से सबसे बड़ी खबर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच से ठीक पहले यह खबर सामने आई है जो क्रिकेट प्रेमियों को हिला देने वाली है। दरअसल सवाई माधोपुर जिले से पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। वह करीब 34000 से ज्यादा लोगों को एक साथ सट्टा खिला रहा था। उसके सोशल मीडिया पर कई ग्रुप थे और सभी पर वह क्रिकेट मैचों की जानकारी डाल रहा था और साथ में लोगों से कैश का लेनदेन भी ऑनलाइन जारी था। पुलिस ने उसके पास से 15 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड , कई बैंकों के पासबुक, कई मोबाइल फोन और एक थार जीप बरामद की है।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
सवाई माधोपुर के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि रणथंबोर रोड पर एक थार गाड़ी में ऑनलाइन एप्लीकेशन पर सट्टा खिलाया जा रहा था। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विजयदीप मीणा को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से कुछ कैश भी मिला है । उसने अपने एक साथी पुखराज मीणा की मदद से विश्व कप क्रिकेट से पहले कई सारे ग्रुप बनाएं और इन ग्रुप पर वह ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था ।
आरोपियों ने किराए पर ले रखे थे कई बैंक अकाउंट
क्रिकेट के अलावा भी कई अन्य गेम्स पर वह दांव लगवाता था। सारा पैसा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जाता था । उसके वॉलेट में कुछ महीनो में करीब सवा करोड रुपए से ज्यादा का लेनदेन मिला है। इसमें से काफी सारा पैसा उसने अपने बैंक खातों में भी ट्रांसफर किया है। सबसे बड़ी बात आरोपियों ने कई लोगों के बैंक अकाउंट किराए पर ले रखे थे । उनमें सट्टे का पैसा जमा होता था और निकाला जाता था । इसकी आवाज में उनका हर महीने तीन से ₹5000 का किराया दिया जाता था। पुलिस अब उन लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है ।
यह सटोरी देशभर की पुलिस के लिए बने चुनौती
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अलावा देश भर में कई बड़े शहरों से कुछ बड़े सटोरी है। ऑनलाइन सट्टा खिलाने का नया कारोबार शुरू कर चुके हैं। उन्हें काबू करना देश भर की पुलिस के लिए चुनौती है।