लेडी पुलिस पर भी चढ़ा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जादू, 'Video देख कहेंगे गजब दीवानी है'

Published : Oct 08, 2023, 10:38 AM ISTUpdated : Oct 08, 2023, 11:00 AM IST
Pandit dhirendra shastri katha

सार

राजस्थान के अलवर में इन दिनों बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य दरबार लगा हुआ है। जहां उनके भजनों पर विधायक-मंत्री नाच रहे हैं। लेकिन जब बाबा ने भजन गाया तो महिला पुलिसकर्मी भी ड्यूटी करते-करते नाचने लगीं।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में इन दोनों 5 दिन तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए हुए हैं। जो अलवर में हनुमंत कथा करने के साथ ही दिव्य दरबार का आयोजन कर रहे हैं। जिसे देखने के लिए लाखों लोग वहां रोज आ रहे हैं। इतना ही नहीं गहलोत सरकार में मंत्री टीकाराम जूली और राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ नजर आए। यहां तक कि जितेंद्र सिंह के फूल बाग पर तो खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री जाकर भी आए। लेकिन केवल मंत्री और नेता ही नहीं बल्कि राजस्थान की पुलिस भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुरीद हो चुकी है।

जब बागेश्वर के सामने नाचने लगी महिला पुलिसकर्मी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा गाए गए भजनों पर थिरकती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं महिला के पीछे खड़ी भीड़ भी तालियां बजाते हुए और नाचते हुए नजर आ रही है। दरअसल यह वीडियो अलवर में चल रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन का ही है। जिसे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।

राजस्थान में धीरेंद्र शास्त्री की कथा के सियासी मायने

वहीं आपको बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब राजस्थान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए हो। हाल ही में पिछले करीब 2 से 3 महीने में वह राजस्थान के सीकर,बारां जिले में भी आ चुके हैं। जिन्होंने वहां दिव्य दरबार भी लगाए थे। सीकर में तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री का रोड शो भी हुआ था जिसे देखने के लिए हजारों लोग उसमें शामिल हुए थे।

वीडियो में देखें कैसे नाचने लगी महिला पुलिसकर्मी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद