
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नीट की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट ने हॉस्टल के कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब स्टूडेंट का रूममेट कोचिंग से वापस लौटा तो काफी देर दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब खिड़की से झांक कर देखा तो छात्र का शव फंदे पर लटका मिला।
हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी
उसने तुरंत हॉस्टल स्टाफ और अन्य स्टूडेंट को जानकारी तो गेट तोड़कर छात्र को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। सीकर पुलिस ने बताया कि नितिन फौजदार नाम का युवक भरतपुर के नदबई इलाके का रहने वाला था। उसने जून महीने में ही सीकर आकर कोचिंग में पढ़ाई शुरू की थी। आज सुबह वह कोचिंग नहीं गया था।इसके बाद उसने कमरे में ही फंदा लगाकर जान दे दी।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि स्टूडेंट ने पढ़ाई के प्रेशर में आकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें कोटा में कोचिंग संस्थानों को फॉलो करने होंगे ये नियम, यहां देखें
कोटा में छात्रा ने खाया जहर
इसके साथ ही कोटा शहर में भी आज एक नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने जहर खा लिया। हालांकि उसकी हालत अभी गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस की माने तो लव अफेयर के चलते छात्रा ने जहर खाया है। फिलहाल पुलिस मामलेकी जांच कर रही है।
अब तक 25 से ज्यादा सुसाइड
राजस्थान में कोटा और सीकर ही ऐसे दो शहर हैं जहां पर नीट और आईआईटी की तैयारी करवाने वाली सबसे ज्यादा कोचिंग हैं। पिछले 1 साल में दोनों ही शहरों में कुल मिलाकर 25 से ज्यादा सुसाइड केस हो चुके हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।