
जयपुर. वर्तमान में क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन वर्ल्ड कप चल रहा है जिसकी मेजबानी इस बार भारत ही कर रहा है। हालांकि इस बार यह वर्ल्ड कप राजस्थान के लिए रूखा ही है क्योंकि एक तरफ तो वर्ल्ड कप में राजस्थान में एक भी मैच नहीं रखा गया है। इसके अतिरिक्त आईपीएल में जो राजस्थान के सितारे हैं उन्हें भी वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है।
युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिली जगह
आपको बता दे कि आईपीएल में राजस्थान की टीम में युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन,कुलदीप यादव, संजू सैमसन जैसे प्लेयर शामिल होते हैं लेकिन इस बार इन युवा खिलाड़ियों में से किसी को जगह नहीं दी गई है। हालांकि ज्यादातर खिलाड़ियों के शामिल न होने का कारण या तो अनफिट या फिर खराब परफॉर्मेंस होना है। वही राजस्थान में इस बार एक भी मैच का आयोजन नहीं हो रहा है।
राजस्थान के कई बड़े शहरों में लगी बड़ी स्क्रीन
वहीं आपको बता दे कि आज वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच होने जा रहा है। रविवार होने के चलते इस मैच को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्सुकता है। राजस्थान के कई बड़े शहरों में आज बड़ी स्क्रीन पर यह मैच दिखाया जाएगा। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिरकार मैच को कौन अपने नाम करता है।
राजस्थान में दो इंटरनेशनल स्टेडियम, फिर भी क्यों नहीं मिला मौका....
राजस्थान में दो इंटरनेशनल स्टेडियम होने के बावजूद भी राजस्थान में वर्ल्ड कप का एक भी मैच यहां होने नहीं जा रहा है जबकि यहां पहले कई इंटरनेशनल मैच का आयोजन हो चुका है। हम बात कर रहे हैं राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की। दोनों ही स्टेडियम पर इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ कई लीग और आईपीएल के मैच भी हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन दोनों स्टेडियम में वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं होने का सबसे बड़ा कारण है कि यह इंटरनेशनल मैच के लिए मापदंड पूरे नहीं करते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।