इस साल बकरीद का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा। बकरीद पर बकरों के बाजार लग गए हैं। जहां तरह-तरह और महंगे बकरे देखे जा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के झुंझुनू जिले का एक बकरा चर्चा में है। जिसकी कीमत 7 लाख रुपए लगी, लेकिन मालिक ने बेचने से इंकार कर दिया।
झुंझुनू. एक-दो दिन बाद बकरीद का त्यौहार आने वाला है। कुर्बानी के लिए केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में बकरों की खरीद-फरोख्त शुरू हो चुकी है। हजारों रुपए में लोग कुर्बानी के लिए बकरा खरीद रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक आदमी के पास ऐसा बकरा है जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। लेकिन फिर भी वह उसे बेच नहीं रहा है बल्कि अपने पास रखने की बात कर रहा है। अब उस आदमी की यह बात पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है।
झुंझुनू जिले में है यह खास बकरा...जिसकी गर्दन पर लिखा है अल्लाह
यह पूरा मामला राजस्थान के झुंझुनू जिले के गाड़ाखेड़ा गांव का है। जहां गर्दन पर अल्लाह लिखे एक बकरे की बोली लगाई गई तो वह 7 लाख तक पहुंच गई लेकिन फिर भी उसका मालिक दिनेश कुमार उसे बेचने के लिए तैयार नहीं हुआ। दिनेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 5 साल से बकरा बकरी पालन का काम कर रहे हैं। उनके पास एक बकरा ऐसा भी है जिसकी गर्दन पर अरबी भाषा में अल्लाह लिखा है।
मालिक ने बताया वह इस बकरे को क्यों नहीं बेचना चाहते
जो बकरे के शरीर पर बचपन से ही है। दिनेश ने कहा कि उन्हें यह कोई कुदरत का करिश्मा लगता है। वह इसे किसी भी हाल में नहीं बेचेंगे। वही आपको बता दें कि राजस्थान में केवल यही नहीं बल्कि ऐसे बकरे हैं जिनकी कीमत लाखों रुपए में लगती है। जिसका मुख्य कारण है कि उनके मालिक उन्हें इस तरीके से पालते पोस्ते हैं कि उनके शरीर में ज्यादा मांस होता है और वह दिखने में भी सुंदर लगते हैं। ऐसे में लोगों के दामों में भी उन बकरों को खरीदने के लिए तैयार होते हैं।
ईद मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार
आपको बता दें कि जहां बड़ी ईद के त्यौहार पर मुस्लिम धर्म के सभी लोग सामूहिक नमाज पढ़ते हैं। लेकिन बकरीद पर ऐसा नहीं होता है मोहल्ले में रहने वाले लोग शहर की मुख्य मस्जिद में नहीं जाकर अपने गली मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं। इसके बाद कुर्बानी का दौर शुरू होता है। जो 3 दिन तक चलता है।