राजस्थान पुलिस का गैंगस्टर के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन: 24 घंटे में 8 हजार कर्मियों ने 11000 से ज्यादा बदमाश पकड़े

राजस्थान में क्राइम रोकने और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश पुलिस की 8 हजार कर्मचारियों ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए 11 हजार से ज्यादा बदमाशों को अरेस्ट किया गया है। इसके लिए राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में अलग अलग जिलों में की रेड।

जयपुर (jaipur News).राजस्थान में पहली बार राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में 11000 से भी ज्यादा बदमाशों को पकड़ा है । राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर गत 5 वर्ष के दौरान मादक पदार्थों, अवैध हथियार, फायरिंग आदि घटनाओं में लिप्त चालानशुदा अपराधियों, संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए रविवार व सोमवार को पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान प्रदेशभर में 11 हजार 742 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

बदमाशों पर कार्रवाई की DGP उमेश मिश्रा ने दी जानकारी

Latest Videos

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। एडीजी एमएन ने बताया कि रविवार को अल सुबह से देर रात तक चलाए गए अभियान में 22 हजार 709 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 8 हजार 902 टीमों का गठन कर बदमाशों के 18 हजार 522 ठिकानों पर दबिश दी गई है। इस दौरान समग्र रूप से 11 हजार 742 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

राजस्थान में पकड़े गए 11 हजार से ज्यादा बदमाश

इसमें एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट व फायरिंग की घटनाओं में 1522 को गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी घोषित अपराधी और 299 दंड प्रक्रिया संहिता में 1739 तथा विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक कार्रवाई में 8481 की गिरफ्तारी हुई। इनसे 338 किलो डोडा पोस्त, 287 ग्राम स्मैक, 5 किलो गांजा, 136 ग्राम अफीम, 3500 नशे की गोलियां, 5320 लीटर देसी शराब, 407 लीटर हथकढ़ शराब, 807 लीटर अंग्रेजी शराब, 408 लीटर बीयर तथा 14 देशी कट्टे, तीन देशी पिस्टल 1 पौना, 4 टोपीदार बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

राजस्थान पुलिस की 8 हजार कर्मियों की टीम ने की कार्रवाई

एडीजी एमएन ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर में 8955 पुलिसकर्मियों की 5950 टीमों ने 5950 स्थानों पर दबिश देकर 718 बदमाशों को, आयुक्तालय जोधपुर में 546 पुलिसकर्मियों की 98 टीमों ने 900 स्थानों पर दबिश देकर 290 बदमाशों को, जोधपुर रेंज में 1744 पुलिसकर्मियों की 390 टीमों ने 1549 स्थानों पर दबिश देकर 481 बदमाशों को, जयपुर रेंज में 2107 पुलिसकर्मियों की 406 टीमों ने 1634 स्थानों पर दबिश देकर 1643 बदमाशों को तथा उदयपुर रेंज में 2366 पुलिसकर्मियों की 518 टीमों ने 1842 स्थानों पर दबिश देकर 2127 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

एडीजी ने बताया कि इसी प्रकार बीकानेर रेंज में 1727 पुलिसकर्मियों की 322 टीमों ने 1623 स्थानों पर दबिश देकर कुल 659 बदमाशों को, भरतपुर रेंज में 1860 पुलिसकर्मियों की 309 टीमों ने 1223 स्थानों पर दबिश देकर कुल 1370 बदमाशों को, अजमेर रेंज में 2079 पुलिस कर्मियों की 540 टीमों ने 2226 स्थानों पर दबिश देकर 2422 बदमाशों को तथा कोटा रेंज में 1325 पुलिसकर्मियों की 369 टीमों ने 1575 स्थानों पर दबिश देकर 2032 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts