कारोबारी ने मुंह बांधकर खुद पर डाल दिया 2 लीटर पेट्रोल, उसके बाद उठाया खौफनाक कदम, पुलिस आने तक बची राख

Published : Jun 26, 2023, 10:18 PM IST
businessman commit suicide

सार

राजस्थान के चूरू शहर मे दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक बिजनेसमैन ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मदद को पुलिस पहुंची तो सिर्फ धुआं निकलता हुआ दिख रहा था, मौके पर ही दम तोड़ा। लेकिन डायरी ने खोले मौत के खौफनाक राज।

चूरू (churu News). राजस्थान के चुरू जिले में रहने वाले एक कारोबारी ने आज दोपहर में सुसाइड कर लिया। करीब 2 लीटर पेट्रोल उसने खुद पर डाला और उसके बाद खुद को आग लगा ली। आग लगाने से पहले खुद का मुंह बंद कर लिया ताकि उसकी चीख कमरे के बाहर नहीं जा सके। रोशनदान से जब धुआ निकलता हुआ दिखाई दिया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़कर अंदर घुसी तो अंदर के हालात देखकर दंग रह गई। जब पुलिस पहुंची तब तक व्यापारी की लाश में से सिर्फ धुआं ही निकल रहा था। उसका पूरा शरीर जल चुका था। उसे जैसे-जैसे अस्पताल पहुंचाया गया और अस्पताल के मुर्दाघर में उसकी लाश रखवाई गई है।

चूरू के कारोबारी के सुसाइड का डायरी ने खोला शॉकिंग राज

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बताया कि खेमका शक्ति मंदिर के नजदीक रहने वाले मुरारी लाल शर्मा ने खुद की जान दे दी। वह कबाड़ का काम करता था। उसके पास में एक डायरी भी मिली है जिसमें उसने कुछ लोगों का हिसाब लिखा हुआ है और लिखा गया है कि वह कर्ज से परेशान हो चुका है। पुलिस इसे सुसाइड ही मान रही है, लेकिन उसके बावजूद भी हर एंगल से इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

घर में मृत युवक के शव और कबाड़ के अलावा नहीं था कुछ भी

कोतवाली पुलिस ने कहा कि घर में सिर्फ वही था और घर के कुछ हिस्से में कबाड़ का सामान पड़ा हुआ था। कोतवाली पुलिस ने लाश को मुर्दाघर में रखवाया है और अब पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। मुरारी लाल शर्मा के परिवार के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पड़ोसियों का कहना है कि मुरारीलाल के साथ उसका परिवार कभी देखा नहीं, वह शादीशुदा है या नहीं इस बारे में भी लोगों को पूरी जानकारी नहीं है।

बिजनेसमैन की डायरी में लिखे नामों से भी होगी पूछताछ

फिलहाल घर को सील कर दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मुरारी लाल की लाश के पास जो डायरी मिली है उस डायरी में लिखे हुए नंबर और लोगों से भी इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है ।हिसाब लाखों रुपयों का बताया जा रहा है। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया की कुछ लोग मुरारी लाल शर्मा के लिए काम करते थे, यह उन से कबाड़ खरीदा था और कई बाहरी लोगों से भी माल लेता था। पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ की कोशिश में है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची