जयपुर में सरकारी अस्पताल पहुंचे विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने नाराजगी जताई। दरअसल इमरजेंसी गेट पर गाड़ी खड़ी देखकर विधायक नाराज हो गए और उन्होंने जमकर फटकार लगाई।
बाबा बवाल है के नाम से चर्चित और अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट से विधायक बाल मुकुंद आचार्य कई दिनों के बाद फिर से चर्चा में है। गुरुवार सुबह वह राजधानी जयपुर के ही एक बड़े सरकारी अस्पताल में पहुंचे। जब वह वहां पहुंचे तो इमरजेंसी गेट के ठीक बाहर एक कार खड़ी थी । पता चला यह कर अस्पताल अधीक्षक की थी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उन्होंने मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा और वहां से कार हटाने को कहा। इस दौरान हंगामा हुआ और किसी ने उनका वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो काफी चर्चा में है।