बनाड़ रीट पेपर लीक का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा, 25 हजार का इनामी है आरोपी

Published : Nov 15, 2023, 09:55 PM IST
arrest 1.

सार

बनाड़ रीट पेपर लीक मामले के मुख्य आऱोपी को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

जोधपुर। राजस्थान की जोधपुर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने  बनाड़ पेपर रीट मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जोधपुर पुलिस पिछले दो महीने से आरोपी का पीछा कर रही थी। आऱोपी प्रदेश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड बदमाशों में शामिल है।

25 हजार का इनामी है बदमाश
पुलिस ने प्रवीण गोदारा नाम के वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोदारा बनाड़ पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी है। इसके साथ ही गोदारा 25 हजार का इनामी बदमाश है। प्रवीण गोदारा एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से गोदारा की तलाश थी। पुलिस दो माह से पीछा कर रही थी।

फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी से घूम रहा था
आरोपी प्रवीण गोदारा फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी से घूमता था। ऐसा इसलिए करता था कि कभी पुलिस पीछा करे और उसकी गाड़ी का नंबर नोट करे तो वह नंबर फर्जी निकले और उसका पता नहीं लगाया जा सके। इसके अलावा आरोपी बार-बार अपना ठिकाना भी बदलता रहता था जिस कारण वह दबिश देने पर भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। 

पढ़ें रेव पार्टी में गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिला जहर, बिग बॉस विनर एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती (लेवल 1) सीधी भर्ती 2022 केस
24 फरवरी को पुलिस ने पेपर लीक के फर्जी गिरोह का भंडाफोड़ किया था जिसमें कई आऱोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान गिरोह का मुख्य आरोपी प्रमोद गोदारा वहां से फरार हो गया था। आरोपी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित होने वाली प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती (लेवल 1) सीधी भर्ती 2022 के एग्जाम के पेपर लीक कर उसको सॉल्व करा रहा था। पुलिस ने दबिश दी तो कई लोग गिरफ्तार हो गए पर प्रवीण गोदारा भाग निकला था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी