जोधपुर. मामा के रिटायरमेंट पर भांजे ने दुनाली से दागी गोलियां, बैंड वाले की हो गई मौत दस दिन से अस्पताल में भर्ती था, आरोपी भी रिटायर फौजी, अरेस्ट कर लिया गया जयपुर जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में 30 सितंबर को एक रिटायरमेंट समारोह के दौरान हुई गोलीबारी के कारण एक बैंड मास्टर की मृत्यु हो गई है। यह दुखद घटना केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर सीजीएसटी, कार्यालय में हुई। जहां निरीक्षक विजय सिंह का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
10 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ता रहा
इस समारोह में शामिल विजय सिंह के भांजे अजीत सिंह, द्वारा 12 बोर की राइफल से गलती से गोली चल गई। गोली के छर्रे बैंड मास्टर फखरूद्दीन के सीने में लग गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फखरूद्दीन को तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी हालत में सुधार के बाद उन्हें 7 अक्टूबर को छुट्टी दे दी गई, लेकिन अगले दिन उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। उन्हें फिर से एम्स में भर्ती कराया गया। लेकिन 10 दिनों तक चलने वाले इलाज के बाद गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
फखरूद्दीन की मौत का कारण सीने में छर्रे लगना या और कुछ…
इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान की देखरेख में जांच शुरू की और अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। राइफल को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फखरूद्दीन की मौत का कारण केवल सीने में छर्रे लगना था या कुछ और। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।