सिर्फ एक वर्दी-टोपी के लिए इन लड़कियों ने खर्च कर दिए 40 लाख, खुलासा शर्मनाक है!

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में हरियाणा कनेक्शन का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार चार ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर ने हरियाणा की एक गैंग से 40 लाख रुपये में पेपर खरीदा था। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अब हरियाणा गैंग के सदस्यों अरेस्ट करेगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 11, 2024 6:01 AM IST / Updated: Oct 11 2024, 11:34 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपरलीक के मामले में खुलासे कर रहा है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के द्वारा इस मामले को लेकर अब तक करीब 50 से ज्यादा गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पेपरलीक गिरोह के तार केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा से भी जुड़े हुए हैं।

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए इन लड़कियों ने दिए थे 40 लाख 

Latest Videos

दरअसल 2 दिन पहले स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के द्वारा चार ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सुरजीत, नीरज मोनिका और रेणु को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था। जिसके बदले उन्होंने 40 लाख रुपए दिए थे। यह खुलासा होने के बाद अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप हरियाणा की गैंग तक पहुंचने में लगा है। आपको बता दे कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सुरजीत ने 18, नीरज ने 88 मोनिका ने 69 और रेणु ने 114 वीं रैंक हासिल की थी।

पेपरलीक के यह हैं मास्टरमाइंड

फिलहाल इन चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी और मामले में आगे की इन्वेस्टीगेशन करेगी। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में मुख्य सरगना जगदीश बिश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण, यूनिक भांबू, शेर सिंह मीणा मुख्य आरोपी थे। जिन्होंने ज्यादातर लोगों को पेपर बेचा था।

सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द होगी या नहीं…फैसला 3 दिन बाद

प्रदेश सरकार के द्वारा भी इस भर्ती परीक्षा को लेकर मंत्रियों की एक समिति बनाई गई है। जो भर्ती रद्द करने या नहीं करने के मामले को लेकर लगातार रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को दी जाएगी और इसके बाद 13 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला होगा कि आखिर भर्ती रद्द होगी या नहीं.....। इस परीक्षा के दस टॉपर्स में से अब तक छह अरेस्ट हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला
जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम