GST इंस्पेक्टर के रिटायरमेंट का शुरू था जश्न...अचानक बैंड वाले को लग गई गोली

जोधपुर के बासनी इंडस्ट्रियल एरिया में एक रिटायरमेंट पार्टी के दौरान हुई मिस फायरिंग से बैंड बजाने वाले एक व्यक्ति घायल हो गए। गोली छर्रे लगने से व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 1, 2024 4:06 AM IST / Updated: Oct 01 2024, 09:37 AM IST

जोधपुर। रिटायरमेंट के मौके पर हम देखते हैं कि लोग अलग-अलग तरीके से जश्न मनाते हैं। कोई पारिवारिक भोज करता है तो कोई जुलूस निकलता है। लेकिन राजस्थान के जोधपुर में हुई एक रिटायरमेंट पार्टी में गोली चल गई। जिसमें मिस फायर होने के चलते एक शख्स घायल भी हो गया।

कब और कैसे हुई घटना?

Latest Videos

पूरा मामला जोधपुर जिले के बासनी इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां बैंड बजाने आया आदमी घायल हो गया। दरअसल ऑफिस से निकलने के बाद जैसे ही GST इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो इसी दौरान उनके रिश्तेदार ने हवाई फायर किया। जिससे मिस फायर होने पर गोली से निकले छर्रे बैंड बजाने आए आदमी को लग गए।

GST इंस्पेक्टर के रिश्तेदार की गलती बनी आफत

मामले में बासनी थानाधिकारी शफीक मोहम्मद का कहना है कि जीएसटी से सोमवार को इंस्पेक्टर विजय सिंह का रिटायरमेंट कार्यक्रम हुआ। उन्हें अपने ऑफिस से विदाई दी जा रही थी। विदाई के बाद जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो बैंड वालों ने बैंड बजाना शुरू कर दिया। इस दौरान उनका एक रिश्तेदार अजीत सिंह अपने साथ हवाई फायर करने के लिए 12 बोर बंदूक लेकर आया था। बंदूक को लोड करते वक्त अचानक मिस फायर हो गया और गोली चलने से छर्रे फखरुद्दीन नाम के आदमी को लग गए।

घायल व्यक्ति को ले जाया गया अस्पताल

फखरुद्दीन अचानक वहां घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है। उसकी स्वास्थ्य हालत ठीक है। वही फायरिंग करने के बाद अजीत सिंह वहां से निकल गया। अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि जिस बंदूक से गोली चली वह लाइसेंस शुदा है। फिलहाल इस मामले में पूरी जांच की जा रही है। परिजन जो भी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।

 

ये भी पढ़ें...

दुनिया का सबसे बड़ा श्राद्ध: 1 लाख लोगों ने किया भोजन, दूर होती हैं बीमारियां

1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव: बच्चे से लेकर माता-पिता तक, सब पर पड़ेगा असर

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त