
जयपुर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांग्लादेश से आई एक रोहिंग्या मुसलमान युवती ने यहां के एक लड़के से शादी कर ली। शादी के बाद करीब 10 साल तक वह उसके साथ रही लेकिन जब वह अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए ईमित्र पर गई तो वहां पूरा कारनामा पता चल गया। जिसके बाद अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बंग्लादेश की लड़की दिल्ली से आई थी बीकानेर
कपल के बीच प्यार की शुरुआत होती है आज से करीब 10 साल पहले। रशीदा नाम की युवती बांग्लादेश से पहले तो दिल्ली आती है। इसके बाद यहां से हनुमानगढ़ के पीलीबंगा पहुंच जाती है ।वहां उसकी मुलाकात बीकानेर के ही रहने वाले यासीन से होती है। जो असल में गाय चराने का काम करता है। हालांकि रशीदा शादीशुदा थी। जिसकी बांग्लादेश में एक बेटी भी थी। जिसे वह छोड़ कर आ गई।
रशीदा अपनी बेटी को लेकर पहुंच गई बांग्लादेश
यासीन को भी ऐसे में रशीदा और यासीन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। और दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद यासीन ने अपना प्रोफेशन चेंज किया और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में कबाड़ी का काम शुरू कर दिया। धीरे-धीरे दोनों ने अपने डाक्यूमेंट्स बनवाने भी शुरू कर दिए इसी बीच रशीदा अपनी बेटी को भी बांग्लादेश से लेकर आ गई।
रशीदा के बारे में रोहिंग्या मुसलमान होने का पता ऐसे चला
लेकिन जब रशीदा अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए ई मित्र केंद्र पर गई तो वहां उसके रोहिंग्या मुसलमान होने का पता चल गया। ऐसे में इंटेलिजेंस ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां पर पूछताछ में सारा खुलासा हुआ। यहां रशीदा नहीं है तक बताया कि उसकी एक बहन जिसका नाम आसमां है वह भी श्रीगंगानगर के एक युवक के घर पर है।
सवाल दोनों बहनों ने राजस्थान को ही क्यों चुना
अब पुलिस ने रशीदा और यासीन दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें रशीदा के खिलाफ तो फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में पासपोर्ट अधिनियम सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर दोनों बहनों ने राजस्थान को क्यों चुना।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।