
बांसवाड़ा ( banswara). राजस्थान में जंगली जानवरों और इंसानों के बीच टकराव बढ़ रहा है। इस बार बांसवाड़ा से इस तरह का मामला सामने आया हैं। बांसवाड़ा जिले में जंगल से खाने की तलाश में आए एक पैंथर ने एक महिला को शिकार बनाया। उसे बचाने जो भी आया उस पर हमला कर दिया। महिला और तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस घटना के बाद गांव वालों ने चैबीस घंटे तक पैंथर की तलाश की, जैसे ही वह मिला, उसे लाठियों से पीट पीट कर मार दिया और बदला ले लिया।
पहले रात में हुआ पैंथर का हमला
घटना बांसवाड़ा जिले के घटना घंटाला वन क्षेत्र के घाटी की नाल और भमरगढ़ा गांव की है। दरअसल बुधवार रात गांव में रहने वाली कलावती देवी के घर में पैंथर घुस गया। वह अपने पति पोंजीलाल और परिवार के अन्य लोगों के साथ अपने घर में सो रही थी। देर रात करीब दो बजे के आसपास अचानम कलावती चीखने लगी तो परिवार के लोग भी जाग गए। देखा तो सामने भूखा पैंथर गुर्रा रहा था और उसने अपने पंजों तले कलावती को दबा रखा था। कलावती के सिर और हाथ से खून रिस रहा था। परिवार ने विरोध किया तो पैंथर ने उन पर भी हमला कर दिया। चीखने चिल्लाने के बीच पैंथर कुछ ही देर में जंगल में भाग गया। देर रात ही पैंथर के हमले से घायल होने के बाद परिवार के चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुस्साए गांववालों ने पैंथर से लिया खतरनाक बदला
गुरुवार सवेरे गांव के लोगों को इस पूरी घटना की सूचना मिली साथ ही पता चला की पैंथर अभी भी जंगल में छुपा हुआ है तो गांव के कई लोग जंगल में लाठियां लेकर पहुंचे। वहां पर पैंथर की घंटों तलाश करते रहे। जब पैंथर दिखा तो उसे लाठियों से पीट पीट कर मार दिया। गांववालों ने गुरुवार की देर शाम पैंथर का काम तमाम कर दिया। वहीं वन विभाग ने पैंथर की लाश शुक्रवार की सुबह बरामद की है। इस घटना के चलते गांव के कुछ लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के चलते केस दर्ज कराया गया है।
इसे भी पढ़े- जंगल से निकलकर आधी रात में कॉलोनी में घुस आया पैंथर, फिर जो हुआ उसने फैला दी दहशत, देखे जबरदस्त वीडियो
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।