कोटा में बीच बाजार सरेराह दो बदमाश युवती की पर्स छीनकर भाग निकले। ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
कोटा(Rajasthan). शिक्षा की नगरी के नाम से पहचान रखने वाले कोटा शहर में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। कोटा में बीच बाजार सरेराह दो बदमाश युवती की पर्स छीनकर भाग निकले। ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। बड़ी बात ये है कि पिछले कुछ महीनों से अपराधियों में नए नए युवा शामिल हो रहे हैं जो अन्य राज्यों या अन्य शहरों से यहां आकर कोचिंग ले रहे हैं। मौज-मस्ती और अपने शौक पूरा करने के लिए ये युवा वारदातें कर रहे हैं और अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
दरअसल कोटा शहर का एक फुटेज सामने आया है जो गुरुवार रात का बताया जा रहा हैं। इस फुटेज में दो युवतियों के साथ शर्मनाक घटना होती दिखाई दे रही है। पुलिस ने बताया कि कोटडी गुमानपुरा रोड पर स्थित बाजार से होती हुई दो युवतियों गुजर रही थीं। उनके हाथ में कई बैग और पर्स थे। वे शाॅपिंग कर अपने घर लौट रही थीें। इसी दौरान बीच सड़क युवतियों के पास से बाइक सवार दो युवक गुजरे। उनमें से एक ने एक युवती का पर्स खींच लिया। युवती ने पर्स नहीं छोड़ा। युवती सड़क पर गिर गई, उसकी सहेली ने युवती की मदद करने की कोशिश भी की। लेकिन पर्स छीनने वाले बदमाश ने जोरदार झटका मारा और पर्स लूटकर वे लोग फरार हो गए। पर्स में कुछ हजार रुपए, मोबाइल फोन और अन्य सामान था।
सीसीटीवी मैं कैद हुई वारदात, पुलिस कर रही जांच
लूट की ये पूरी वारदात बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोटा के गुमानपुरा थाने की पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।