
टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। यहां एक कलयुगी बेटी ने अपने बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी अपने पिता पर जब तक लाठी बरसाता रहा, तब तक वो खून से लथपथ होकर जमीन पर नहीं गिर पड़े। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का मौहल है। वहीं पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बात पर बेटा इतना बौखला गया कि उसने पिता को मार डाला
दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना टोंक सदर थाना इलाके में बाड़ा जेरिकिला गांव की है। जहां बुधवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जोगिंदर नाम के आरोपी बेटे का अपने पिता नाथू लाल बैरवा से खर्चे के लिए पैसे को लेकर विवाद हो गया था। जब पिता ने पैसे देने से मना किया तो बेटा इतना बौखला गया कि उसने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।
इतना पीटा कि पूरा शरीर खून से हो गया लथपथ
आरोपी ने बुजुर्ग को इतना पीटा कि वह खून से लथपथ होकर जमीन में गिर पड़े। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए तो आरोपी भाग गया। इसके बाद बुजुर्ग को टोंक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने पीड़ित की गंभीर हलात देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया। लेकिन बुजुर्ग ने जयपुर के रास्ते में चाकसू के पास दम तोड़ दिया।
अपने घर में आग भी लगा चुका है आरोपी
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे वारदात वाली जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया। एसएफएल टीम से सबूत इकट्ठा करवाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटा मानसिक रूप से बीमार रहता है। इससे पहले वह क्राइम की वारदातों को अंजाम दे चुका है। एक बार उसने अपने घर में आग लगाने की कोशिश की थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।