जरा सी बात पर इतना बौखलाया बेटा, बुजुर्ग पिता को लाठी मारकर मार डाला...वजह जानकर हर कोई शॉक्ड

पिता-पुत्र के पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला राजस्थान के टोंक जिले से सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी अपने पिता पर जब तक लाठी बरसाता रहा, तब तक वो खून से लथपथ होकर जमीन पर नहीं गिर पड़े।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 26, 2023 12:47 PM IST

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। यहां एक कलयुगी बेटी ने अपने बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी अपने पिता पर जब तक लाठी बरसाता रहा, तब तक वो खून से लथपथ होकर जमीन पर नहीं गिर पड़े। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का मौहल है। वहीं पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बात पर बेटा इतना बौखला गया कि उसने पिता को मार डाला

Latest Videos

दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना टोंक सदर थाना इलाके में बाड़ा जेरिकिला गांव की है। जहां बुधवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जोगिंदर नाम के आरोपी बेटे का अपने पिता नाथू लाल बैरवा से खर्चे के लिए पैसे को लेकर विवाद हो गया था। जब पिता ने पैसे देने से मना किया तो बेटा इतना बौखला गया कि उसने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।

इतना पीटा कि पूरा शरीर खून से हो गया लथपथ

आरोपी ने बुजुर्ग को इतना पीटा कि वह खून से लथपथ होकर जमीन में गिर पड़े। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए तो आरोपी भाग गया। इसके बाद बुजुर्ग को टोंक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने पीड़ित की गंभीर हलात देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया। लेकिन बुजुर्ग ने जयपुर के रास्ते में चाकसू के पास दम तोड़ दिया।

अपने घर में आग भी लगा चुका है आरोपी

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे वारदात वाली जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया। एसएफएल टीम से सबूत इकट्ठा करवाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटा मानसिक रूप से बीमार रहता है। इससे पहले वह क्राइम की वारदातों को अंजाम दे चुका है। एक बार उसने अपने घर में आग लगाने की कोशिश की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां