राजस्थान में धूमधाम से मन रहा रिपब्लिक डे तो वहीं शाम को होगी 25 हजार शादियां, 4 हजार वेडिंग अकेले जयपुर में

Published : Jan 26, 2023, 11:55 AM ISTUpdated : Jan 26, 2023, 12:16 PM IST
गणतंत्र दिवस

सार

देशभर सहित पूरे राजस्थान में कोरोना के चलते 2 साल बाद गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खुशी के बीच आज प्रदेश में 25 हजार शादियां भी होंगी। जहां दिन में रिपब्लिक डे की धूम तो वहीं शाम को होगा शादियों का जश्न।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में 3 साल बाद आज गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हालांकि बीते 3 सालों में भी इसे हर्षोल्लास के साथ ही मनाया गया लेकिन कोरोना के चलते कोई ना कोई गाइडलाइन या प्रोटोकॉल के दायरे में ही यह पर्व सेलिब्रेट किया गया। आज प्रदेश के सभी 33 जिलों में दोपहर 12:00 बजे तक के जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 जनवरी रिपब्लिक डे के मौके पर ही राजस्थान में आज करीब 25 हजार से ज्यादा शादियां होने जा रही है। इनमें केवल जयपुर में ही करीब 4 हजार से ज्यादा शादियां है।

बसंत पंचमी के पर्व के चलते होंगी शादियां

दरअसल आज वसंत पंचमी का भी पर्व है। इसे हिंदू धर्म में अब उत्साह माना जाता है। अर्थात इस दिन शादी विवाह का मुहूर्त निकालें बिना ही शादी कर ली जाती है। ऐसे में इस दिन शादियां सबसे ज्यादा होती है। अंदाज़ के मुताबिक इन शादियों में करीब 800 करोड़ रुपए का खर्च होगा। सबसे ज्यादा शादियां राजधानी जयपुर में करीब 4 हजार, लेक सिटी उदयपुर में करीब 3 हजार वेडिंग होना हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह बना राजस्थान

वही राजस्थान में इस बार वेडिंग डेस्टिनेशन की जगह में भी बदलाव आ चुका है। पहले जहां लोग पुष्कर उदयपुर सहित अन्य कई जगह शादियां करते थे। वही यह शादियां अब खाटू श्याम जी सालासर बालाजी नाथद्वारा समेत कई मंदिरों के आसपास बने रिसोर्ट में होने लगी है। हालांकि राजस्थान की कई शादियां ऐसी भी है जो गोवा,मणिपुर में जाकर लोग कर रहे हैं। वही राजस्थान में आज होने जा रही शादियों में कई पंजाबी सिंगर भी परफॉर्म करने के लिए आएंगे। हालांकि प्राइवेट कार्यक्रम होने के चलते उनकी कोई भी औपचारिक सूचना जारी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़े- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी की 8 फोटो, पहली बार सामने आई बहू की तस्वीर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी