लेबर डे पर एक मजदूर को टेंशन वाली खबर: एक पंखा और दो बल्ब का बिल है 5 लाख, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

Published : May 01, 2023, 07:50 PM IST
Banswara News amazing news

सार

पूरा देश 1 मई को लेबर डे यानि मजदूर दिवस मना रहा है। कई राज्य सरकारें गरीबों की बेहतर जिंदगी के लिए बड़े ऐलान कर रही हैं। लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा में एक मजदूर को बिजली विभाग ने एक पंखा और दो बल्ब का 5 लाख का बिल भेजा है।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां विभाग ने एक गरीब आदमी को करीब 5.5 लाख रुपए का बिजली बिल थमा दिया। देखते ही गरीब किसान के होश उड़ गए। जिस का कहना है कि उसने इतनी बिजली तो कभी खर्च की ही नहीं जितने का उसे थमा दिया गया है। वही विभाग ने इसे गलती मानते हुए तकनीकी प्रॉब्लम बताया है। जिसे ठीक करने की बात कही गई है।

एक पंखा और दो बल्ब का बिल है 5 लाख

दरअसल. बांसवाड़ा के गढ़ी एरिया की नवाघरा में लोगों के यहां मेहनत मजदूरी पर खेती करने वाले गरीब किसान धनजी को यह बिल मिला है। धनजी बताते हैं कि वह हर महीने करीब 100 से 200 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं। उनके घर में केवल एक पंखा और दो बल्ब हैं। जब उनके पास बिल पहुंचा तो वह दंग रह गए क्योंकि बिल में करीब 66500 यूनिट का उपयोग दिखाते हुए करीब 553129 रुपए का बिल बनाया हुआ था।

अब धनजी को कनेक्शन कटने सता रहा डर

अब धनजी को डर है कि यदि उनके दिल में सुधार नहीं किया गया तो उनके कनेक्शन कटने का डर है। हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि गांव में पहले भी कई किसानों को इसी तरह से ज्यादा राशि का बिल मिल चुका है। वहीं बिजली विभाग के सहायक अभियंता महीप का कहना है कि अभी तक मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है। यदि कोई समस्या हुई है या कोई तकनीकी खराबी है तो उसे ठीक कर दिया जाएगा।

राजस्थान में गरीबों को गहलोत सरकार ने दी है 100 यूनिट बिजली फ्री

आपको बता दें कि किसान धनजी हर महीने करीब 100 यूनिट बिजली का प्रयोग करते हैं। ऐसे में कायदे के अनुसार उनके यहां बिजली का बिल आना ही नहीं चाहिए। क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री की हुई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट