गैंगरेप के बाद तलवार से काटे हाथ-पैर और चेहरा, राजस्थान में हुई दरिंदगी की इंतहा...

Published : May 07, 2024, 10:32 AM IST
Banswara News

सार

दरिंदगी की इंतहा कर देने वाली खबर राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आई है, जहां एक लड़की के तलवार से हाथ-पैर, चेहरे उंगलियां काटकर अलग कर दी। इतना ही नहीं दरिंदों ने गैंगरेप भी किया। पीड़िता के मुंह पर 18 टांके आए हैं।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती का किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया गया। और जब वह चिल्लाने लगी तो तलवार से उसकी उंगलियों और अंगूठे काट दिए गए। घटना में अब उसके घायल होने के बाद 31 टांके आए हैं। यह वारदात पीड़िता के घर से करीब 200 मीटर दूर हुई।

पीड़िता कॉलेज में सेकंड ईयर की स्टूडेंट

पुलिस के अनुसार युवती सेकंड ईयर की स्टूडेंट है। जो गांव के ही एक परिवार में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गई थी। जब वापस लौट रही थी तो वह पीछे रह गई और वहां गांव का ही रहने वाला कालू और जीतू आए। जो उसे किडनैप करके ले गए। दोनों ने पहले तो उसके साथ गैंगरेप किया और जब वह चिल्लाने लगी तो तलवार से उसे पर हमला कर दिया।

शादी से इंकार करने पर राक्षस बन गया वो

आवाज सुनकर बाकी लोग तोड़े तो वहां युवती लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। जब उससे पूछा गया तो उसने कालू और जीतू का नाम लिया। और कहा कि कालू शादी के लिए दबाव बना रहा था। जब उसे मना किया तो उसने गैंगरेप किया और फिर मारने की कोशिश की।

लड़की को पूरी बॉडी पर आए 31 टांके

घटना के बाद युवती को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसके सिर पर 18, मुँह पर साथ और हाथ में 6 टांके सहित कुल 31 टांके आए हैं। फिलहाल मामले में कोर्ट में युवती के बयान करवाए जा चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में चार टीमों का गठन किया है जो अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी