अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बढ़ी मुश्किलें, दोनों के खिलाफ 101 वकीलों ने किया केस

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी फैंस को एक बार देखने के लिए मिलेगी। दोनों एक्टर जॉली एलएलबी 3 में साथ नजर आएंगे। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले शूटिंग के दौरान ही विवादों में पड़ गई है। राजस्थान के 101 वकीलों ने अक्षय-अरसद पर केस दायर कर दिया है।

 

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में जौली एलएलबी 3 की शूटिंग करने आए अक्षय कुमार , अरशद वारसी और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ अजमेर जिला सेशन कोर्ट के वकील कोर्ट में गए हैं । आज वकीलों ने कोर्ट में याचिका दायर की है और इसकी सुनवाई मंगलवार यानी कल रखी गई है । हो सकता है आने वाले दिनों में अक्षय कुमार, अरशद वारसी समेत टीम के अन्य मेंबर्स को कोर्ट में पेश होना पड़े। उनके खिलाफ 101 वकील मिलकर पैरवी कर रहे हैं ।‌इनमें सेशन कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौर भी शामिल हैं।

अक्षय-अरसद की Jolly LLb 3 में वकीरों ने बताई यह गलती

Latest Videos

दरअसल, राठौर ने सेशन कोर्ट में आज एक याचिका दायर की है। उसमें लिखा है की फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की जौली एलएलबी 3 फिल्म वकीलों और जजों के खिलाफ प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म है । इनमें वकील और जज दोनों को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया है। साथ ही फिल्म स्टारों ने वकीलों और न्याय व्यवस्था के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की है। इसके अलावा अजमेर में फिल्म की शूटिंग डीआरएम ऑफिस में हो रही है । इस कारण वहां ऑफिस में आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति को ऑफिस में घुसने नहीं दिया जा रहा है। फिल्म स्टारों के साथ आए बाउंसर लोगों से मारपीट और धक्का मुक्की कर रहे हैं । 2 मई से हालात और ज्यादा खराब है क्योंकि उसके बाद अक्षय कुमार भी इस फिल्म की शूटिंग में शामिल हो गए हैं।

Jolly LLb 3 में बेहद घटिया डायलॉग

राठौर ने कोर्ट में कहा कि वकीलों के खिलाफ बेहद घटिया डायलॉग इस्तेमाल किए गए हैं ।‌साथ ही न्याय व्यवस्था का मजाक बनाया गया है। वकीलों ने अक्षय कुमार , अरशद वारसी, फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर के अलावा अजमेर कलेक्टर भारती दीक्षित, पुलिस इंस्पेक्टर छोटू लाल और डीआरएम अधिकारी संजीव धनकड के खिलाफ भी याचिका दायर की है । कोर्ट ने इस याचिका पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई का समय रखा है।‌

अजमेर में डीआरएम ऑफिस में जॉली 3 का सेट

उल्लेखनीय है की फिल्म जॉली 3 के लिए अजमेर में डीआरएम ऑफिस में सेशन कोर्ट का सेटअप लगाया गया है । इसके किराए से रेलवे को करीब 27 लाख रुपए की आय होने का अनुमान है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी