चले थे डॉक्टर बनने, पहुंच गए जेल, जानें डॉक्टर बनने के लिए भाईयों ने खेला क्या खेल

राजस्थान के बाड़मेर से फर्जीवाड़े की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अपने छोटे भाई को डॉक्टर बनाने के लिए बड़ा भाई नीट की एग्जाम देने पहुंच गया। जिसे पुलिस ने​ गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों भाई डॉक्टर बनकर अस्पताल पहुंचने की जगह जेल पहुंच गए हैं।

बाड़मेर. नीट का एग्जाम रविवार को पूरे देश में दिया गया है। लेकिन इस दौरान राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में नकल और डमी कैंडिडेट के मामले सामने आए हैं। राजस्थान में तीन अलग-अलग जिलों में तीन केस दर्ज किए गए हैं। इनमें राजस्थान के बाड़मेर शहर का नाम भी शामिल है।

छोटे भाई के लिए दी कुर्बानी

Latest Videos

बाड़मेर शहर में रहने वाले एक युवक ने अपने छोटे भाई के लिए अपनी एमबीबीएस को खटाई में डाल दी। वह एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था और उसने अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देकर उसे पास कराने की कोशिश की। लेकिन एग्जामिनर ने उसे देखते ही पहचान लिया और तुरंत मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी। इसके बाद दोनों भाई गिरफ्तार हुए। जिन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

एसपी ने किया खुलासा

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बाड़मेर के अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल अनीता चौधरी ने फोन पर सूचना दी थी। प्रिंसिपल की सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम वहां पहुंची‌ पता चला परीक्षार्थी गोपाल राम की जगह दूसरा व्यक्ति डमी कैंडिडेट के रूप में एग्जाम दे रहा है।

दोनों भाई को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और गोपाल राम बिश्नोई की जगह परीक्षा दे रहे भागीरथ राम बिश्नोई को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि वह अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। छोटा भाई कहां है तो पता चला वह नजदीक ही एक धर्मशाला में ठहरा हुआ है । दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी भाई बहन की ये कहानी, भाई ने रोका तो बहन ने आधी रात को किया...

आधार कार्ड में एडिटिंग कर परीक्षा देने पहुंचा छात्र

पुलिस ने बताया बड़ा भाई जोधपुर में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का छात्र है। छोटे भाई की जगह परीक्षा देने के लिए उसने आधार कार्ड में एडिटिंग की थी। लेकिन वह इतनी खराब थी की पहली बार में ही उसे पकड़ लिया गया। आज दोनों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Private School में नहीं लगेगी बच्चों की फीस, Free में पढ़ाना है तो जल्दी करें अप्लाई

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी