स्कॉर्पियो मौत का गोला बनकर बस में घुसी: बिछ गईं लाशें, कई खोपड़ी फूटी तो कई के टूटे हाथ-पैर

Published : May 06, 2024, 01:29 PM ISTUpdated : May 06, 2024, 01:34 PM IST
Jhunjhunu news

सार

सोमवार सुबह राजस्थान के झुंझुनू जिले में भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 5 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।  यह हादसा स्कॉर्पियो कार, बाइक और बस के बीच हुआ है। 

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां के सिंघाना इलाके में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर पहले तो बाइक को टक्कर मारती है और इसके बाद तेज रफ्तार में बस की तरफ चली जाती है। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि घटना में स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वही बस के ड्राइवर और बाइक चालक की भी मौत हो गई। केवल इतना ही नहीं इस पूरे हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

स्कॉर्पियो में बैठे-बैठे आ गई मौत

थानाधिकारी कैलाश ने बताया कि सबसे पहले तो स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद वह बेकाबू हुई तो सामने से आ रही बस की तरफ चली गई। ऐसे में स्कॉर्पियो में बैठे करणवीर,रिंकू और राहुल की मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार सुरेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में उसकी भी मौत हो गई और बस के ड्राइवर हनुमान की भी मौके पर ही मौत हो गई। वही बस में बैठे हुए 20 यात्री घायल हो गए।

सेना का जवान संडे को छुट्टी पर आया था घर

अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना में जवान सवार करणवीर सेना में जवान था। जो रविवार को ही छुट्टी पर आया था। आसपास के लोगों का कहना है कि यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कई देर तक लोगों की चीख पुकार की आवाज सुनती रही। घटना में पांच लोग तो मारे गए, लेकिन जो घायल हुए वह भी बुरी तरह से जख्मी हो चुके थे।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी