सुहागरात से पहले लगा दूल्हे को बड़ा झटका, ऐन वक्त पर दुल्हन ​ने दिखाया असली रूप

तीन लाख लेकर शादी करने वाली दुल्हन ने दूसरे ही दिन रंग दिखा दिया, दूल्हा सुहागरात की तैयारी कर रहा था, वह प्रेमी के साथ उसके सामने ही भाग गई

subodh kumar | Published : May 6, 2024 6:41 AM IST

जोधपुर. राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों ठग दुल्हनों की गैंग सक्रिय है। इसी तरह का एक मामला अब जोधपुर से सामने आया है। जोधपुर जिले की बनाड़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन दिन में दूल्हे के पास से तीन लाख रुपए भी चले गए। खुद की शादी में करीब चार लाख का खर्च हुआ सो अलग, उपर से दुल्हन उसकी आखों के सामने ही अपने प्रेमी के साथ निकल गई।

शादी के लिए मुश्किल से मिली थी दुल्हन

बनाड़ थाने में केस दर्ज कराने वाले दूल्हे भंवर सिंह ने बताया कि उसके पिता की मौत दस साल पहले हो गई थी। उसकी शादी के लिए परिवार ने चाची की मदद से बाडमेर निवासी अन्नू कंवर को तलाशा था। बीच में चाची का रिश्तेदार जो बिचौलिया था उसने कहा था कि लड़की अच्छी है, लेकिन गरीब है। उसके परिवार को पैसा देना होगा, लेकिन तुम्हारा घर बांधकर रखेगी, तुम याद करोगे की शादी हुई है। भंवर सिंह और परिवार के लोग बिचौलिया की बातों में आ गए।

यह भी पढ़ें : Private School में नहीं लगेगी बच्चों की फीस, Free में पढ़ाना है तो जल्दी करें अप्लाई

चार दिन पहले हुई थी सगाई

चार दिन पहले सगाई हो गई, अगले ही दिन शादी हो गई और फिर दुल्हन अन्नू कंवर जोधपुर में अपने ससुराल आ गई। परसों रात सुहागरात की तैयारी थी। उसने अपने पति से शाम को कहा कि कुछ देर के लिए बाजार चलना है। पति भंवर सिंह बाइक पर बिठाकर उसे बाजार ले गया। घर से कुछ दूरी पर ही एक अन्य बाइक सवार इंतजार कर रहा था। उसने पति से बाइक रूकवाई और इंतजार कर रहे अपने प्रेमी के साथ बैठकर पति को बाय करते हुए निकल गई। कल इस मामले में ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी भाई बहन की ये कहानी, भाई ने रोका तो बहन ने आधी रात को किया...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Doda Terror Attack : खतरनाक थे आतंकियों के मंसूबे, पहले से ही सेट किया था टारगेट
Sanjay Singh : 'UP Police Bharti में नवजवानों के भविष्य से नहीं होने देंगे खिलवाड़' #Shorts
NEET 2024 पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे कई गंभीर सवाल
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह