सुहागरात से पहले लगा दूल्हे को बड़ा झटका, ऐन वक्त पर दुल्हन ​ने दिखाया असली रूप

Published : May 06, 2024, 12:11 PM IST
wedding night

सार

तीन लाख लेकर शादी करने वाली दुल्हन ने दूसरे ही दिन रंग दिखा दिया, दूल्हा सुहागरात की तैयारी कर रहा था, वह प्रेमी के साथ उसके सामने ही भाग गई

जोधपुर. राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों ठग दुल्हनों की गैंग सक्रिय है। इसी तरह का एक मामला अब जोधपुर से सामने आया है। जोधपुर जिले की बनाड़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीन दिन में दूल्हे के पास से तीन लाख रुपए भी चले गए। खुद की शादी में करीब चार लाख का खर्च हुआ सो अलग, उपर से दुल्हन उसकी आखों के सामने ही अपने प्रेमी के साथ निकल गई।

शादी के लिए मुश्किल से मिली थी दुल्हन

बनाड़ थाने में केस दर्ज कराने वाले दूल्हे भंवर सिंह ने बताया कि उसके पिता की मौत दस साल पहले हो गई थी। उसकी शादी के लिए परिवार ने चाची की मदद से बाडमेर निवासी अन्नू कंवर को तलाशा था। बीच में चाची का रिश्तेदार जो बिचौलिया था उसने कहा था कि लड़की अच्छी है, लेकिन गरीब है। उसके परिवार को पैसा देना होगा, लेकिन तुम्हारा घर बांधकर रखेगी, तुम याद करोगे की शादी हुई है। भंवर सिंह और परिवार के लोग बिचौलिया की बातों में आ गए।

यह भी पढ़ें : Private School में नहीं लगेगी बच्चों की फीस, Free में पढ़ाना है तो जल्दी करें अप्लाई

चार दिन पहले हुई थी सगाई

चार दिन पहले सगाई हो गई, अगले ही दिन शादी हो गई और फिर दुल्हन अन्नू कंवर जोधपुर में अपने ससुराल आ गई। परसों रात सुहागरात की तैयारी थी। उसने अपने पति से शाम को कहा कि कुछ देर के लिए बाजार चलना है। पति भंवर सिंह बाइक पर बिठाकर उसे बाजार ले गया। घर से कुछ दूरी पर ही एक अन्य बाइक सवार इंतजार कर रहा था। उसने पति से बाइक रूकवाई और इंतजार कर रहे अपने प्रेमी के साथ बैठकर पति को बाय करते हुए निकल गई। कल इस मामले में ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी भाई बहन की ये कहानी, भाई ने रोका तो बहन ने आधी रात को किया...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी