
जयपुर. राजस्थान में अब से करीब 28 दिन बाद लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। राजस्थान में इस बार का चुनाव बेहद रोचक माना जा रहा है। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने खुद मान लिया है कि राजस्थान में इस बार उनकी सीटों में कमी आने वाली है। हालांकि अब यह बात तो परिणाम के दिन ही पता चलेगी।
ये हैं भाजपा कांग्रेस के नेता
हर बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव में कई ऐसे प्रत्याशी मैदान में है जो मौजूदा समय में विधायक भी हैं। इन में रविंद्र सिंह भाटी,हरीश मीणा,हनुमान बेनीवाल,राजकुमार,मुरारी लाल मीणा, ललित यादव, बृजेंद्र ओला हैं। जो मौजूदा समय में विधायक हैं और इस बार लोकसभा चुनाव के लिए भी मैदान में है। अब यदि यह चुनाव जीतते हैं तो देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद का सदस्य बनेंगे।
हारेंगे तो भी रहेगा पद
वहीं यदि दूसरी तरफ यह चुनाव हार भी जाते हैं तो इन्हें कोई ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि इनके पास विधायक का पद तो रहेगा ही। ऐसे में आने वाले 4 साल तक यह विधायक पद पर रहते हुए जनता की सेवा करने में लगे रहेंगे। आपको बता दे कि मौजूदा विधायक को ही पार्टी द्वारा टिकट इसलिए दिया जाता है किस क्षेत्र विशेष में या तो उनकी पकड़ मजबूत होती है या फिर जातीय समीकरणों के आधार पर वह एकदम फिट बैठते हैं।
यह भी पढ़ें : Private School में नहीं लगेगी बच्चों की फीस, Free में पढ़ाना है तो जल्दी करें अप्लाई
इससे पहले भी लड़े चुनाव
यह पहला मौका नहीं है जब चुनाव में मौजूदा सांसद दिया विधायक चुनाव लड़ रहे हो। इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल ने सांसद रहते हुए चुनाव के लिए नामांकन किया। हालांकि चुनाव जीतने के बाद दोनों ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी भाई बहन की ये कहानी, भाई ने रोका तो बहन ने आधी रात को किया...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।