लेडी डॉन के दोस्त का मर्डर, घर के बाहर गोलियों से भून डाला...पूरे इलाके में मचा कोहराम

राजस्थान के करौली जिले के रानोली गांव में रहने वाले उस्मान उर्फ आशु फकीर की हत्या कर दी गई। बता दें कि आशु लेडी डॉन रेखा मीणा का साथी है। हिस्ट्रीशीटर का मर्डर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर किया है।

करौली. राजस्थान के करौली जिले के नजदीक गंगापुर सिटी क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद से तनाव बना हुआ है। पुलिस का बंदोबस्त गांव में किया गया है। परिवार के लोग हत्यारों को जल्द से जल्द पकडने का दबाव पुलिस पर बना रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर की हत्या शुक्रवार रात कर दी गई और उसका शव शनिवार सवेरे मिला। हत्या की जांच बालघाट थाना पुलिस कर ही है।

लेडी डॉन रेखा मीणा का साथी है आशु फकीर

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि रानोली गांव में रहने वाले उस्मान उर्फ आशु फकीर की हत्या कर दी गई। उसके घर के बाहर ही उसे गोली मार दी गई। गोली बेहद नजदीक से मारी गई है। आशु फकीर के बारे में जानकारी मिली है कि वह करौली जिले की डॉन बताई जाने वाली रेखा मीणा का साथी है। रेखा के साथ उसे कई बार देखा गया है और रेखा का बेहद करीबी है।

लेडी डॉन कई बार हो चुकी है गिरफ्तार

अक्सर रील बनाने के दौरान और सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन के दौरान उसे देखा गया है। बात रेखा मीणा की करें तो सोशल मीडिया पर रील बनाने वाली रेखा को पुलिस कई बार अरेस्ट कर चुकी है। वह खुद को डॉन बताती है और पुलिस को खुलेआम चुनौती देती है। अवैध हथियारों का प्रदर्शन करती है। उसके बारे में करौली और गंगापुर सिटी में कई मामले दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या

राजस्थान में गंगापुरसिटी जिले के थाना बालघाट के रानोली गांव में शुक्रवार रात घर के बाहर पास ही सो रहे हिस्ट्रीशीटर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरी ओर मृतक के परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रानोली गांव की हथाई पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें कि उस्मान पहले कुख्यात रेखा डॉन के गिरोह का सदस्य रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh