राजस्थान में 12 लोगों की मौत: 30 अस्पतालों में भर्ती, हसंते-खेलते परिवारों को उड़ गए चिथड़े

Published : May 05, 2024, 11:02 AM IST
Terrible accident in Jaipur

सार

संडे की सुबह राजस्थान में जगह-जगह भीषण हादसे हुए। जयपुर-अलवर से लेकर सीकर और टोंक में हुए हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 लोग गंभीर रूप से  घायल बताए जा रहे हैं। वहीं कई की मौत इतनी भयानक थी कि उनके शव के चिथड़े उड़ गए।

जयपुर. राजस्थान में शनिवार-रविवार दरमियानी रात से सुबह तक 5 सड़क हादसे हुए हैं और इनमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 30 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें कईयों की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई हैं। हादसों के बाद कोहराम मचा हुआ है। यह हादसे सीकर, अलवर, सवाई माधोपुर, दौसा और जयपुर में हुए हैं।

सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चिथड़े उड़े

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर आज सवेरे करीब आठ बजे एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। कार में सीकर के आठ लोग सवार थे। उनमें से छह की मौत हो चुकी है। बौली थाना पुलिस ने बताया कि पुलिया के न जदीक हुए इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सीकर निवासी अनीता शर्मा, संतोष शर्मा, कैलाश शर्मा, रामवतार शर्मा, पूनम शर्मा और मनीष की मौत हो गई। अनिता और मनीष एवं संतोष और कैलाश, पूनम और सतीश ... पति पत्नी हैं। तीनों कपल की मौत हो चुकी है। हादसे में सिर्फ दो बच्चे ही बचे हैं। उनको जयपुर रेफर किया गया है।

अलवर में एक्सीडेंट के बाद वैन का चकनाचूर

उधर अलवर जिले के बड़ोदामेव इलाके में शनिवार रात करीब दस बजे मारूति वैन और टैंपों में आमने सामने की टक्कर के बाद दो लोगों की मौत हो गई और बारह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का आगे का हिस्सा लगभग गायब ही हो गया। वैन में छह लोग सवार थे और टैंपू में नौ लोग सवार थे। अस्पताल में भर्ती बारह लोगों में से छह की हालत बेहद ही गंभीर है।

खाटू श्याम जी के दर्शन के बाद हुई मौत

उधर सीकर जिले में कल रात चूरू जिले का एक परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद लौट रहा था। कार में चार लोग सवार थे। कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर जयपुर और दौसा में भी सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

टोंक में 15 लोगों पर पटल गई ट्रॉली

वहीं टोंक जिले के अलीगढ़ इलाके में कल बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस ट्रौली में पंद्रह लोग सवार थे। हादसे के बाद ट्रॉली इन लोगों पर ही पलट गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर है। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी