पिछले 6 दिन से राजस्थान के सबसे बड़े ज्वेलर्स जेकेजे ग्रुप के जयपुर-दिल्ली, बेंगलुरु में करीब 13 ठिकानों पर सर्च जारी है। अब तक 100 करोड़ का सोना मिला है, जबकि 425 करोड रुपए के लेनदेन का कोई हिसाब ही नहीं मिला है।
जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े ज्वेलर्स समूह के यहां इनकम टैक्स की सर्च जारी है। जयपुर-दिल्ली, बेंगलुरु में करीब 13 ठिकानों पर सर्च चल रही है। सिर्फ जयपुर में ही आठ लॉकर खोले गए हैं जिनमें बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। जानकारी सामने आ रही है कि करीब 100 किलो सोने का हिसाब अभी तक नहीं मिला है। इसके अलावा 425 करोड रुपए के लेनदेन के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है । अधिकारी इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
425 करोड रुपए के लेनदेन का कोई हिसाब नहीं
दरअसल मंगलवार सवेरे 5:00 बजे इनकम टैक्स की टीम जयपुर, दिल्ली और बेंगलुरु में सर्च करने एक साथ पहुंची थी। सूचना मिली थी कि कोलकाता में कुछ फर्जी कंपनियां बनाकर सोने चांदी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। उसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कुछ सालों में 425 करोड रुपए के लेनदेन का कोई हिसाब नहीं है । साथ ही 100 करोड रुपए का सोना बेचा गया है , उसे बारे में भी कोई जानकारी लिखित में नहीं है।
जेकेजे ग्रुप राजस्थान का सबसे बड़ा समूह
जिस फर्म पर छापा मारा गया है वह जेकेजे समूह है। जिसके देश भर में आउटलेट हैं। राजस्थान का सबसे बड़ा समूह है। उसके अलावा एक अन्य ज्वेलर्स समूह के यहां पर भी रेड चल रही है। इनकम टैक्स की रेट के बाद अब सूचना है एड और अन्य जांच एजेंसियां भी मालिकों से पूछताछ कर सकती है।