राजस्थान में मिला इतना बड़ा खजाना: सोने से भर जाएंगे कई बोरे, देखने वालों की फट गईं आंखें

Published : May 04, 2024, 06:31 PM IST
Rajasthan IT Raid

सार

पिछले 6 दिन से राजस्थान के सबसे बड़े ज्वेलर्स जेकेजे ग्रुप के जयपुर-दिल्ली, बेंगलुरु में करीब 13 ठिकानों पर सर्च जारी है। अब तक 100 करोड़ का सोना मिला है, जबकि 425 करोड रुपए के लेनदेन का कोई हिसाब ही नहीं मिला है।

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े ज्वेलर्स समूह के यहां इनकम टैक्स की सर्च जारी है। जयपुर-दिल्ली, बेंगलुरु में करीब 13 ठिकानों पर सर्च चल रही है। सिर्फ जयपुर में ही आठ लॉकर खोले गए हैं जिनमें बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। जानकारी सामने आ रही है कि करीब 100 किलो सोने का हिसाब अभी तक नहीं मिला है। इसके अलावा 425 करोड रुपए के लेनदेन के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है । अधिकारी इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

425 करोड रुपए के लेनदेन का कोई हिसाब नहीं

दरअसल मंगलवार सवेरे 5:00 बजे इनकम टैक्स की टीम जयपुर, दिल्ली और बेंगलुरु में सर्च करने एक साथ पहुंची थी। सूचना मिली थी कि कोलकाता में कुछ फर्जी कंपनियां बनाकर सोने चांदी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। उसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कुछ सालों में 425 करोड रुपए के लेनदेन का कोई हिसाब नहीं है । साथ ही 100 करोड रुपए का सोना बेचा गया है , उसे बारे में भी कोई जानकारी लिखित में नहीं है।

जेकेजे ग्रुप राजस्थान का सबसे बड़ा समूह

जिस फर्म पर छापा मारा गया है वह जेकेजे समूह है। जिसके देश भर में आउटलेट हैं। राजस्थान का सबसे बड़ा समूह है। उसके अलावा एक अन्य ज्वेलर्स समूह के यहां पर भी रेड चल रही है। इनकम टैक्स की रेट के बाद अब सूचना है एड और अन्य जांच एजेंसियां भी मालिकों से पूछताछ कर सकती है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी