10 दिन पहले खरीदी थी नई गाड़ी, हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, एक साथ उठी 6 अर्थियां

राजस्थान में एक ही परिवार के 6 लोगों की एक साथ मौत हो गई है। जिस परिवार ने 10 दिन पहले ही नई गाड़ी खरीदी थी। वह परिवार अब नहीं बचा है। इस परिवार में महज मां बची है। इसके अलावा दो बच्चे जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

subodh kumar | Published : May 6, 2024 4:26 AM IST

सवाईमाधोपुर. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना में मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं इन लोगों की गाड़ी की जिस ट्रक के साथ टक्कर हुई उसे भी जब्त कर लिया गया है। लेकिन परिवार के लोगों से अभी यह सदमा बर्दाश्त नहीं हो रहा. ...

पति पत्नी सहित कई लोगों की मौत

आपको बता दे कि घटना में मनीष शर्मा और उनकी पत्नी अनीता शर्मा, सतीश शर्मा,पूनम,संतोष और मनीष के दोस्त कैलाश की मौत हो गई। जबकि 9 साल के मनन और 5 साल की दीपाली की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर किया गया।

10 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी

मनीष एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। जबकि उसने अपने छोटे भाई सतीश को एक डिपार्टमेंटल स्टोर खुला कर दिया था। जब दुकान अच्छी चलना शुरू हुई तो मनीष ने भी नौकरी छोड़ दी और दोनों भाई वही काम करने लगे। करीब 10 दिन पहले ही मेहनत की कमाई से ईको गाड़ी खरीदी थी...

मां नहीं गई इसलिये बच गई

इसलिए ही नई गाड़ी को लेकर उन्होंने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जाने का प्लान बनाया। मनीष ने 5 साल पहले सीकर में मकान बनाया था यहां उसकी मां मंजू भी साथ रहती है। वहीं पड़ोस में ही मामा का मकान भी है। दोनों भाइयों ने जाने से पहले मां मंजू को भी अपने साथ जाने के लिए कहा लेकिन मां ने मना कर दिया।

यह भी पढ़ें : Private School में नहीं लगेगी बच्चों की फीस, Free में पढ़ाना है तो जल्दी करें अप्लाई

वीडियो काल से कराए अंतिम दर्शन

वरना आज मां भी इस हादसे में खत्म हो सकती थी। आपको बता दे कि घटना में मृत मनीष अपनी बेटी दीपाली से बेहद प्यार करते थे। लेकिन अब वही दीपाली अनाथ हो चुकी है क्योंकि हादसे में उसके माता और पिता दोनों की मौत हो गई। जब उसके माता-पिता का अंतिम संस्कार हो रहा था तो पुलिस वालों ने वीडियो कॉल के जरिए अंतिम दर्शन करवाए।

यह भी पढ़ें : दिल दहला देगी भाई बहन की ये कहानी, भाई ने रोका तो बहन ने आधी रात को किया...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना