आम के दीवानों के लिए राजस्थान से खास खबर... 50 तरह के मैंगो खाने हैं तो इस शहर में चले आओ, एंट्री और टेस्टिंग फ्री

आपको भी यदि फलों के राजा यानि आम के दीवाने है और फ्री में 50 अलग अलग किस्म के मैंगो का जायका लेना चाहते है तो राजस्थान के बांसवाड़ा में पहुंच जाए। यहां पर तीन दिनों के लिए लग रहा आम का मेला। 9 जून से 11 जून तक होगा मेले का आयोजन।

बांसवाड़ा (banswara news). देश चाहे आम हो या खास... ऐसा बंदा मुश्किल ही होगा जिसे आम पसंद नहीं हो। लेकिन संभव है कि आज तक आपने चार या पांच किस्म का आम खाया हो। अगर राजस्थान से हैं तो इससे ज्यादा किस्म मिलना बेहद मुश्किल है। लेकिन अगर अब आम की ज्यादा किस्में देखनी या टेस्ट करनी है तो आपको राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में आना होगा। बांसवाड़ा शहर में सरकार आम का मेला लगाने जा रही है जिसमें देश भर की करीब चालीस किस्मों का आम देखने और खाने को मिलेगा। इसके साथ ही इनको ऑर्डर देकर खरीदा भी जा सकता है।

बांसवाड़ा में होता है मैंगो फेस्टिवल का आयोजन

Latest Videos

दरअसल राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हर साल उघान विभाग मैंगो फेस्टिवल का आयोजन करता है। इसमें देश भर की फेमस आम की किस्मों का प्रदर्शन होता हैं। इसे टेस्ट किया जा सकता है और खरीदा जा सकता है। राजस्थान में आम की चुनिंदा किस्में ही पैदा होती है आकि अधिकतर आम अन्य स्टेट से आता है। इस फेस्टिवल में भी इस बार करीब 35 अलग अलग किस्में अन्य राज्यों से मंगाई जा रही हैं। नौ जून से 11 जून तक चलने वाले इस मैंगो फेस्टिवल में आम की करीब 50 किस्में रखी जाएंगी प्रदर्शन के लिए।

50 किस्मों के मैंगो का मिलेगा जायका

उघान विभाग के अफसरों ने बताया कि हापुस, लंगड़ा, बादाम, सफेदा, चौसा, दशहरी, रत्नागिरी, रसपुरी, हिम सागर, पैरी समेत करीब पचास किस्म देखने को मिलेंगी। इस बार मेला लगना मुश्किल था क्योंकि देश भर में आंधी तूफान के कारण आम की बीस फीसदी से ज्यादा फसलें चौपट हो गईं। लेकिन विभाग ने तैयारी कर ली है।

राजस्थान के बांसवाड़ा में उगाई जाती है आम की 25 किस्में

दरअसल राजस्थान में चार से पांच जिलों में ही आम का उत्पादन होता है। सबसे ज्यादा पैदावर बांसवाड़ा जिले में होती है। दावा किया जाता है कि यहां करीब पच्चीस किस्म उगाई जाती हैं। इसके अलावा उदयपुर जिले में भी कुछ किसान आम उगाते हैं। कुछ आम सवाई माधोपुर और डूंगरपुर जिले के किसान भी लगाते हैं। बांसवाड़ा में उघान विभाग आम के ग्राफ्टेड पौधे किसानों को कम दाम पर उलब्ध कराते हैं ताकि आम की खेती बढ़ाई जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh