
बारां (baran news). राजस्थान से बड़ी खबर हैं। बुधवार, 7 जून की दोपहर में कांग्रेस के एक नेता को गोली मार दी गई। वह किसी काम से घर से निकले थे और बाजार में आए थे। बाजार में अचानक कुछ लोगों ने रोका और जिद बहस करने लगे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उनमें से एक गुंडे ने नेता के सिर में रिवाल्वर सटा दिया और गोली मार दी। कांग्रेसी नेता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई हैं। उनको इलाके लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मामला राजस्थान के बांरा जिले का हैं।
बारां शहर में दिन दहाड़े कांग्रेस नेता ने मारी गोली
दरअसल बांरा जिले से कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गौरव कुमार शर्मा आज दोपहर में किसी काम से घर से निकले थे। बाजार में आने के कुछ देर बाद ही कुछ लोगों ने उनको घेर लिया और गोली मार दी। गोली सिर में बेहद नजदीक से मारी गई है। गोली की आवाज आते ही अचानक भगदड़ मची। लोगों ने देखा तो गौरव शर्मा खून से सनी हालत में सड़क पर गिरे हुए थे। उनको तुरंत नजदीक ही निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से बांरा शहर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और उसके तुरंत बाद नजदीकी कोटा जिले के बड़े सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । फिलहाल हालत स्थिर बनी हुई है।
राजस्थान पुलिस के जिला एसपी राजकुमार चौधरी ने पूरे शहर की नाकाबंदी की
उधर इस घटना के बाद पूरे जिले में हडकंप मचा हुआ है। एसपी राजकुमार चौधरी और अन्य पुलिस अफसर मौके पर मौजूद हैं। आरोपियों की तलाश की हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके अलावा पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। जिले के बाहर जाने वाली सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।
बताया जा रहा है गौरव शर्मा का किसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गौरव शर्मा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष होने के साथ ही पूर्व नगरपरिषद सभापति भी रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- मोहन भागवत मुर्दाबाद के नारे लगाने पर हुई बहस, बीच शहर में विश्व हिंदू परिषद के नेता को मारी गोली
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।