राजस्थान में जेठ-बहू ने प्यार में कुर्बान कर दी जान: चुनी ऐसी भयानक मौत...लाश के टुकड़े हो गए 40

Published : Jun 07, 2023, 01:22 PM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 01:23 PM IST
bikaner crime news

सार

राजस्थान के बीकानेर जिले से दर्दनाक खबर है, जहां एक जेठ-बहू एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूब गए कि उन्होंने मरने का फैसला कर लिया। दोनों ने हाथ थामकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौत इतनी भयानक थी कि दोनों के शव के टुकड़ों को चादर में समेटना पड़ गया।

बीकानेर (राजस्थान). बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना इलाके से बड़ी खबर है। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पटरियों पर से पुलिस को दो लाशें मिली हैं। आज तड़के दोनो की लाशों को मुर्दाघर में रखवाया गया। जांच में पता चला कि दोनो जेठ और बहू का रिश्ता रखते हैं। एक दूसरे के प्रेम में थे और दोनो शादीशुदा थे। पुलिस ने पहचान के लिए जब मोबाइल बरामद किया तो उसमें स्टेटस देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए। परिजनों को फोन किया तो पता चला कि दोनो में जेठ और बहू का रिश्ता है।

रात 12 बजे स्टेटस लगाया सबसे अच्छी चीज है मौत...

पुलिस ने बताया कि जेठ ने अपनी बहू के साथ फोटो लगाई और फिर रात बारह बजे स्टेटस लगाया। उसमें कई पार्ट में कई गाने लगाए गए। एक स्टेटस ऐसा था कि ... देखना मेरे लिए भी एक दिन गाना बजेगा... चला गया चांद कहां आसमां को छोड़कर। दूसरा स्टेटस लगा हुआ था कि... आज हूं तो मेरी कद्र नहीं है, लेकिन याद रखना जिस दिन खो दोगे, उस दिन मुस्कुराते हुए भी रो दोगे। तीसरा स्टेटस लगाया गया कि जिसमें लिखा गया था कि सबसे अच्छी चीज मौत है। नंबर किसी सोपू जी के नाम से सेव किया गया था।

जेठ-बहू ने हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद पड़े

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान सोफिका और महावीर विश्नोई के रूप में की गई है। सोफिका की शादी करीब सात महीने पहले ही हुई थी। जिस युवक से हुई थी उसका नाम मुकेश है और मुकेश मरने वाले महावीर विश्नोई का बुआ का बेटा है यानि दोनो भाई हैं। पुलिस ने फिलहाल परिवार से ज्यादा जानकारी नहीं जुटाई है। लेकिन पुलिस का मानना है कि महावीर और सोफिका के बीच अफेयर चल रहा था, इस कारण दोनो ने पटरियों पर छलांग लगा दी और ट्रेन से कुचले गए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद