कौन है यह छोटा सा छोरा, जिसने अमिताभ बच्चन का बताया फ्यूचर, जीत लाया 25 लाख

Published : Nov 15, 2024, 12:24 PM IST
parth upadhyay wins Rs 25 lakh in kaun banega crorepati

सार

बांसवाड़ा के पार्थ उपाध्याय ने KBC जूनियर में 25 लाख रुपये जीते। 13 सवालों के सही जवाब देकर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की और अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया।

बांसवाड़ा (राजस्थान). बांसवाड़ा शहर का रहने वाला पार्थ उपाध्याय सुर्खियों में है। जिसने बीती रात कौन बनेगा करोड़पति शो में 25 लाख रुपए का अमाउंट जीता है। हालांकि अभी उसे यह राशि पॉइंट्स के रूप में मिली है लेकिन जब वह 18 साल का होगा तब उसे पूरी राशि मिल जाएगी। पार्थ मूल रूप से तलवाड़ा कस्बे का रहने वाला है। और वर्तमान में इंदौर में पढ़ाई कर रहा है। इसके पिता अमित हाईकोर्ट में वकील है और मम्मी भी पेशे से एक वकील है।

अमिताभ को बता दिए 6 से 7 पीढ़ियों के नाम 

विनिंग अमाउंट को लेकर तो पार्थ सुर्खियों में है ही लेकिन शो के दौरान काफी बार इन्होंने ऐसा कुछ किया कि इन्हें देखकर लोग काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए। जब अमिताभ बच्चन के द्वारा पार्थ से उसका नाम पूछा गया तो पार्थ के द्वारा अपनी 6 से 7 पीढ़ियों के नाम एकसाथ बता दिए गए।

50 लाख का सवाल पर पार्थ ने केबीसी किया क्विट

आपको बता दें कि पार्थ को कौन बनेगा करोड़पति जूनियर नाम से आने वाले शो में इनवाइट किया गया। और वहां फिंगर फर्स्ट में वह सबसे तेज जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे। पार्थ के द्वारा कुल 13 सवालों के सही जवाब दिए गए। जिसके बाद उन्होंने 25 लाख का अमाउंट जीता। लेकिन 50 लाख का सवाल आने पर पार्थ के द्वारा क्विट कर दिया गया।

अमिताभ बच्चन को मिक्स सुनाया सुंदरकांड और युद्ध कांड

शो के दौरान अमिताभ बच्चन को पार्थ ने रामायण के सुंदरकांड और युद्ध कांड का क्लब मिक्स सुनाया तो वहां बैठे लोगों ने खूब तालियां बजाई। खुद अमिताभ बच्चन के द्वारा भी पार्थ को शाबाशी दी गई। पार्थ के द्वारा अमिताभ बच्चन के हाथों को देखकर रेखाओं के जरिए अमिताभ बच्चन को उनका भविष्य भी बताया और आखिर में अमिताभ बच्चन ने भी पार्थ को यह कहा कि तुम्हारे साथ बैठकर बहुत ज्ञान प्राप्त हुआ है। हालांकि पार्थ काफी दिन पहले ही शो में जा चुका था और उसकी शूटिंग भी हो चुकी थी। टेलीकास्ट लेट होने के चलते गुरुवार रात को यह लोगों टीवी स्क्रीन पर आया। फिलहाल अभी पार्थ इंदौर में ही है।

यह भी पढ़ें-यह लड़की खाटूश्याम बाबा की अनोखी भक्त, अद्भुत है भक्ति की कहानी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलवर में शादी से पहले लड़की ने किया सुसाइड, मंगतेर की उस घटिया हरकत से दुखी थी
दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा