माता-पिता की आंखों के सामने बेटा-बेटी की मौत, हंसते-मुस्कुराते निकल गए प्राण

Published : Nov 30, 2024, 05:05 PM IST
banswara news

सार

बांसवाड़ा में खेत पर खेल रहे 10 महीने के आकाश और 6 साल की हाना को सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

बांसवाड़ा (राजस्थान). बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में एक दुखद घटना घटी, जब सांप के काटने से 10 महीने के आकाश और 6 साल की हाना की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ खेत पर थे। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।

बेटा बेहोश था तो बेटी चीख-पुकार रही थी

घटना शुक्रवार शाम के आसपास की है। मोहन बारिया और उसकी पत्नी खेत पर काम कर रहे थे और बच्चों को पास में ही प्लास्टिक की थैली पर बैठाकर छोड़ दिया था। पहले दोनों बच्चे खेलते रहे, लेकिन फिर अचानक बेटी हाना रोने लगी। जब मोहन और उसकी पत्नी बच्चे के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बेटा आकाश बेहोश पड़ा है, जबकि बेटी रो रही थी। दोनों बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आकाश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हाना को महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।

हाथ और उंगली में पड़ गए थे जहर के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि आकाश को दाएं हाथ पर और हाना को बाएं हाथ पर सांप ने काटा था। डॉक्टर प्रद्युम्न जैन ने बताया कि आकाश के हाथ पर काटने के स्पष्ट निशान थे, जबकि हाना के हाथ की उंगली में यह निशान पाए गए। दोनों बच्चों की मौत शरीर में जहर फैलने के कारण हुई। दोनों का अंतिम संस्कार आज किया गया है।

जब बच्चे के पास से भागता दिखा कोबरा 

घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि जहां बच्चे बैठे थे, वहां खेत का कचरा पड़ा था और मक्के की कड़वियां बिखरी हुई थीं। जब कचरे को हटाया गया, तो एक बड़ा काला कोबरा सांप वहां से भागता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना गांव में शोक का माहौल बना गई और सभी ने बच्चों की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें-'तूने मैडम को क्यों बताया मेरा गंदा राज, 7वीं के छात्र ने बॉडी पर चला दी ब्लेड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा