इधर भैया-भाभी ले रहे थे शादी के 7 फेरे, उधर रखी थीं भाई-बहन की लाशें

Published : Nov 30, 2024, 01:11 PM IST
Jalore News

सार

जालौर में हुए हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद भी मामा ने शादी की रस्में पूरी करवाईं। परिजनों ने माता-पिता से यह दुखद खबर छुपाई रखी।

जालौर. राजस्थान के जालौर जिले में बुधवार को सड़क हादसा हुआ था। इस सड़क हादसे में 28 साल के तुलाराम और उसकी 25 साल की बहन पूजा की मौत हो गई। दोनों अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए भैंसवाड़ा जा रहे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दो सगे भाई बहनों की मौत के बाद परिजनों ने सब कुछ नॉर्मल रखा।

यहां रखीं थीं भाई-बहन की लाशें और 7 फेरे ले रहे थे भैया-भाभी

माता और पिता के अलावा अन्यपरिजनों ने शादी समारोह वाले घर में यह बात किसी को भी नहीं बताई कि शादी में आ रहे भांजी और भांजे की मौत हो चुकी है। परिवार के लिए शादी टालना भी आसान नहीं था। दोनों मृतकों के मामा किशोर गहलोत ने बताया कि तुलसाराम चार मामाओं का इकलौता भांजा था। उसकी मौत के बाद परिवार के कुछ लोगों को पता चल चुका था लेकिन यह बात सभी को नहीं बताई।

सादगी से भावेश के फेरे, नहीं की गई कोई फॉर्मेलिटी

एकदम सादगी से भावेश के फेरे करवाए गए। किसी भी तरह की कोई फॉर्मेलिटी नहीं की गई। अगले दिन दोनों भाई बहन का अंतिम संस्कार किया गया। मामा किशोर गहलोत ने बताया कि भांजी और भांजे की मौत का पता उन्हें घटना वाले दिन ही लग चुका था। लेकिन तुलसाराम के माता और पिता शादी समारोह में आए हुए थे ऐसे में हम नहीं चाहते थे कि यह बात उन्हें पता लगे। जल्द से जल्द फेरे करवाकर दुल्हन को घर पर लाया गया। इसके बाद सभी मोर्चरी पहुंचे जहां से शवों को लेकर अंतिम संस्कार करवाया गया।

छुट्टी लेकर आया और बन गई जिंदगी की आखिरी छुट्टी 

आपको बता दें कि तुलसाराम गुजरात में एक फैंसी स्टोर पर काम करता था। जो अपने ममेरे भाई भावेश की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर आया था। लेकिन किसी को पता नहीं था कि यह उसकी आखिरी छुट्टी होगी और वह दुनिया से ही विदा ले लेगा...

साइको गर्लफ्रेंड: इंस्पेक्टर लवर को तेजाब से नहलाया फिर सिर में ठोकी कीलें

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी