साइको गर्लफ्रेंड: इंस्पेक्टर लवर को तेजाब से नहलाया फिर सिर में ठोकी कीलें

Published : Nov 30, 2024, 11:08 AM IST
acid attack

सार

प्रतापगढ़ में एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी, एक नारकोटिक्स इंस्पेक्टर पर तेज़ाब फेंका और कीलों से हमला किया। पुलिस ने युवती और उसके वर्तमान प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है।

जयपुर. प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना में एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी और नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर पर एसिड अटैक कर दिया। इस घटना में इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथी को कल शाम अरेस्ट किया और उसके बाद पूछताछ की गई तो बड़े खुलासे हुए हैं।

इंस्पेक्टर के इश्क से खुश नहीं थी उसकी गर्लफ्रेंड

पुलिस के अनुसार, पीड़ित इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह का शहर की युवती खुशी राव के साथ दो साल तक प्रेम संबंध था। एक साल पहले दोनों के रिश्ते खत्म हो गए थे। इसके बाद खुशी ने शहर के ही युवक प्रियांशु राठौर के साथ नया रिश्ता शुरू किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि खुशी ने अपने वर्तमान प्रेमी प्रियांशु के सामने अपनी वफादारी साबित करने और हर्षवर्धन से बदला लेने के लिए यह योजना बनाई थी। गुरुवार शाम को चित्तौड़गढ़ रोड पर खुशी ने हर्षवर्धन को मिलने के लिए बुलाया और उनकी कार में बैठकर उनके ऊपर एसिड फेंक दिया। इसके बाद उसने लकड़ी पर लगी कील से भी हमला कर दिया और सीनें एवं कंधे पर कीलें घोंप दीं। हमले के समय प्रियांशु मोटरसाइकिल पर कार का पीछा कर रहा था और इस दौरान उसकी बाइक हर्षवर्धन की कार से टकरा गई।

चेहरा-सीना जला और सिर में भरी हैं कीलें…

हर्षवर्धन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद पुलिस ने पर्चा बयान पर रिपोर्ट ली और अब खुशी एवं प्रियांशु को अरेस्ट कर लिया है। घायल इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चेहरा, गला और सीना जल गया है। कंधे पर गंभीर जख्म हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि हमले में इस्तेमाल किया गया एसिड प्रियांशु ने ही खरीदा था। उसने खुशी को हर्षवर्धन से मिलने के लिए भेजा और खुद बाइक पर पीछा करता रहा। आरोपी खुशी यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और आरोपी प्रियांशु बॉडी बिल्डर है।

यह भी पढ़ें-प्रेमी के लिए पति का खौफनाक अंत...पत्नी ने उगले राेंगटे खड़े करने वाले राज

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची