
बांसवाड़ा। राजस्थान की बांसवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी उसकी खुद की पत्नी और पत्नी के आशिक को गिरफ्तार किया है। दंपत्ति के बीच अवैध संबंधों को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था। ऐसे में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग की और फिर हथौड़े से वार करके उसकी हत्या कर दी।
बांसवाड़ा के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि कलिंजरा थाना इलाके में 25 नवंबर को जगदीश पुत्र गौतम की हत्या हुई थी। इस मामले में मृतक जगदीश की पत्नी सीमा और उसके प्रेमी महेश को गिरफ्तार किया गया है। दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं और उनके बीच पिछले लंबे समय से अवैध संबंध है। उनके अवैध संबंध के बारे में जगदीश को पता लग चुका था। इसी बात को लेकर आए दिन जगदीश और उसकी पत्नी सीमा के बीच विवाद भी होता था।
वहीं दूसरी तरफ महेश की पत्नी को भी महेश के सीमा के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी मिल चुकी थी। इसलिए वह भी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई। ऐसे में महेश और जगदीश की पत्नी सीमा ने मिलकर जगदीश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सीमा ने प्लानिंग के तहत महेश को गुजरात भेज दिया। जिससे कि हत्या के बाद किसी को महेश पर शक न हो।
घटना के बाद जब एफएसएल टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए तो सामने आया कि यह हत्या किसी बदले की भावना से की गई है क्योंकि ऐसे घाव तभी होते हैं, जब कोई हत्या के इरादे से वार करता है। टीम को यह भी अंदेशा था कि किसी हल्के हाथ से वार किया गया है, क्योंकि शरीर पर कई वार के निशान थे।
पुलिस को इन्वेस्टिगेशन के दौरान इस मामले में पहले महेश भी संदिग्ध लगा और जब पुलिस ने उसकी लोकेशन निकाली तो वह लोकेशन भी गुजरात की थी। इसके बाद पुलिस ने सीमा से पूछताछ करना शुरू किया तो वह घबराने लगी। इसके बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो सीमा ने सारा राज उगल दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।