सुनो! मैं तुमको भूल...प्लीज एक बार मिल लो न...और प्रेमिका ने तेजाब से नहला दिया

प्रतापगढ़ में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण नारकोटिक्स विभाग के सब-इंस्पेक्टर पर एसिड अटैक का मामला। युवती ने नए प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को निशाना बनाया। पुलिस जांच जारी।

प्रतापगढ़। खबर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का है। दिल दहलाने वाली घटना ने एक बार फिर प्रेम के नाम पर की जाने वाली हिंसा को उजागर किया है। एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी, जो कि नारकोटिक्स विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं, पर एसिड अटैक कर दिया। यह घटना एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का नतीजा है, जिसमें युवती ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने पूर्व प्रेमी हर्षवर्धन को बमोतर गांव में बुलाया और फिर उस पर एसिड फेंक दिया। गांव आने से पहले उसने फोन किया और कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहती हूं, तुम्हे भूल नहीं पा रही हूं। हर्षवर्धन ने मना किया लेकिन पूर्व प्रेमिका ने फिर भी आखिरी बार मिलने के लिए मना ही लिया। दोनो एक ही कार में बैठकर जाने लगे। लड़की के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।

Latest Videos

कैसे हुआ हमला?

लड़की लगातार अपने नए प्रेमी प्रियांशु के संपर्क में बनी रही। जैसे ही प्रियांशु आगे मिला, लड़की ने हर्षवर्धन की कार को गांव में रुकवाया। उसके बाद हर्षवर्धन को तेजाब से नहला दिया। इस काम में उसकी मदद प्रियांशु ने भी की। इसी कारण वह भी झुलस गया। घटना कल रात की है और प्रियांशु एवं एसआई हर्षवर्धन को अलग - अलग अस्पताल में दाखिल किया गया है। आज सुबह पर्चा बयान के आधार पर पूरा मामला सामने आया है।

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का सच

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती अपने पुराने प्रेमी हर्षवर्धन के संपर्क में थी, जबकि वह नए प्रेमी प्रियांशु के साथ भी रिश्ते में थी। यह स्थिति प्रियांशु के लिए असहनीय हो गई और इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि फिलहाल जांच पड़ताल कर रहे हैं। लड़की लगातार पुराने प्रेमी के संपर्क में भी थी और नए से भी लगातार बातचीत करती थी। नया प्रेमी इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत