अजमेर दरगाह विवाद के बीच मुस्लिम समाज का बड़ा धमाका, सोशल मीडिया पर छा गए मामाजी

राजस्थान के नागौर जिले में मुस्लिम समाज ने एक ऐतिहासिक मायरा भरा, जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 38 लाख रुपये थी। इस मायरे में नकदी, सोना, चांदी और खेत शामिल थे। यह परंपरा रिश्तों की गहराई को दर्शाती है।

नागौर। राजस्थान के अजमेर में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह का विवाद शुरू हो गया है। विवाद मंदिर को लेकर चल रहा है, लेकिन इस बीच मुस्लिम समाज का एक काम बेहद चर्चा में छा गया है। अजमेर जिले के नजदीक ही नागौर जिले के कुचेरा में मुस्लिम समाज ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक मायरा भरा, जो चर्चा का विषय बन गया है।

भरा गया करोड़ों का मायरा

यह मायरा 1 करोड़ 38 लाख रुपये का था और इसमें 15 तोला सोना, दो किलो चांदी, 21 लाख रुपये नकद और मारवाड़ मूण्डवा में 2 बीघा खेत शामिल थे। यह मायरा कुचेरा के कमलिया तेली मुस्लिम समाज के परिवार ने अपनी बहन रुखसाना तगाला के लिए भरा। रुखसाना के बेटे सिंकदर की शादी के अवसर पर यह मायरा रिश्तों को निभाने के रूप में दिया गया।

Latest Videos

क्या होता है मायरा?

दरअसल मायरा एक पुरानी सामाजिक रस्म है, जिसमें पीहर पक्ष की ओर से शादी के मौके पर बहन को शगुन के रूप में गहने, नगदी और अन्य कीमती सामान दिए जाते हैं। यह भारतीय समाज में खासतौर पर हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों में एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है। मुस्लिम समाज में सामान्यत, मायरा एक साधारण रिवाज के रूप में होता है, लेकिन कुचेरा के खोखर परिवार द्वारा भरे गए मायरे ने इस परंपरा को एक नई दिशा दी है।

खोखर परिवार के मायरा की हो रही चर्चा

खोखर परिवार द्वारा यह मायरा भरे जाने से पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बहन रुखसाना को समाज के बड़े-बुजुर्गों की उपस्थिति में यह शगुन दिया। इस मायरे में दी गई संपत्ति, नगद राशि और गहनों का मूल्य एक ऐतिहासिक उदाहरण बन गया है।

पिछले साल एक शादी में भरा गया था 8 करोड़ का मायरा

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नागौर जिले के जाट समाज ने भी परिवार की एक शादी में आठ करोड़ रुपये से ज्यादा का मायरा भरा था, जो एक रिकॉर्ड बन चुका है। हालांकि, कुचेरा में भरा गया मायरा भी अपनी विशालता और भव्यता के कारण चर्चित है। यह मायरा न केवल एक परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाता है, बल्कि यह रिश्तों और परंपराओं के महत्व को भी उजागर करता है। वैसे भी राजस्थान में होने वाली शादियां किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !