
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से हैरान करने वाली खबर है। पुलिस थाने के अंदर घुसकर एक सांप ने पुलिस कांस्टेबल को शिकार बना लिया। सांप इतना जहरीला था कि पुलिस के सख्त जूते के अंदर भी उसने कांस्टेबल को डस लिया। कांस्टेबल जब बेहोश होकर कुर्सी से गिरा तो नजदीक ही दूसरे कमरे में काम कर रहे साथियों ने उसे संभाल। उसे अस्पताल ले जाया गया। जब एक पुलिसकर्मी की नजर जूते पर गई तो सारा राज खुल गया ।
बकानी थाने में हुई घटना
दरअसल झालावाड़ जिले के बकानी थाना इलाके में यह घटना हुई है। बकानी थाना पुलिस ने बताया परसाली गांव में रहने वाले कांस्टेबल अशोक के साथ यह घटना हुई है। देर रात 1 बजे वह कंप्यूटर बैठ पर बैठकर थाने का काम निपटा रहा था। इसी दौरान वह तेजी से चीखा और कुर्सी से नीचे गिर गया ।
सांप ने चबा लिया अंगूठा
उसके साथियों ने उसे संभाला और उसे अस्पताल लेकर दौड़े। वहां जाकर पता चला उसके पैर में सांप ने काटा है। सांप की काट इतनी मजबूत थी कि उसने पुलिस के सख्त जूते के अंदर से भी अंगूठे को चबा दिया। साथियों ने जैसे तैसे जहर निकाला और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है ।
यह भी पढ़ें : थाईलैंड और बांग्लादेश की लड़कियों का रेस्क्यू, देह व्यापार के लिए जबरन धकेल रहे विदेशी लड़कियां
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
उल्लेखनीय है बांसवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में आदिवासी क्षेत्र है और हरियाली बेहद ज्यादा है। ऐसे में जरा सी बारिश होते ही बिलों के अंदर से सांप, बिच्छू , नेवले और अन्य जहरीले जीव जंतु बाहर आ जाते हैं। ऐसे में स्थानीय लोग रात के समय बेहद सावधानी पूर्वक रहते हैं। पुलिसकर्मी अशोक ने भी बेहद सख्त जूते पहने थे, लेकिन उसके अंदर से भी सांप ने काट लिया। सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, नहीं तो इस घटना पर भरोसा करना मुश्किल था।
यह भी पढ़ें : अकेली छात्रा से अश्लीलता कर रहा था प्रिंसिपल, अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।