
राजस्थान के आदिवासी। राजस्थान का बांसवाड़ा जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए जाना जाता है। यहां अब एक गंभीर संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिला चिकित्सा अधिकारी ने पूरे जिले में करीब 9 लाख 50000 से भी ज्यादा लोगों का चेकअप किया है और इनमें से करीब 700 लोग इस गंभीर बीमारी से संक्रमित मिले हैं।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर का कहना है कि यह स्किल सेल एनीमिया है, यानी खून की एक तरह की बीमारी। इसमें हर 2 से 3 महीने में जोड़ की समस्या, नसों में दर्द होना, किडनी की समस्या, आंखों में लगातार पानी आना और रोशनी कम होना, जरा सी चोट में ज्यादा खून बहना जैसी कई गंभीर समस्या हो रही है। बड़ी बात ये है कि पूरा इलाज करने के बाद और मरीज को पूरी तरह ठीक होने के बाद ये प्रोब्लम हर तीसरे महीने हो रही है। लगातार इस समस्या के बाद जब मरीज का ब्लड सैंपल लेकर उसका चेक किया तो एनीमिया संबंधी समस्या निकलकर सामने आई है।
700 लोग एनीमिया से संक्रमित रोगी मिले
डॉ राहुल ने कहा कि पूरे बांसवाड़ा जिले में अभी तक करीब 700 लोग संक्रमित मिले हैं। उनका इलाज सरकारी डॉक्टर के देखरेख में लगातार जारी है। वे लोग बार-बार बीमार हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बीमारी में औसत उम्र 42 साल से 48 साल के बीच में रह जाती है। महिलाओं की संख्या ज्यादा है। लेकिन हर उम्र के मरीज मौजूद हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।
लगभग 80 फ़ीसदी मरीज आदिवासी बेल्ट जिनमें, घाटोल , कुशलगढ़ , सज्जनगढ़, तलवाड़ा, आनंदपुरी , अरथुना , बागीदौरा , बांसवाड़ा, छोटी सरवन , धड़ी जैसे कस्बे और गांव आते हैं। इलाज के लिए सरकार दवाइयां और इंजेक्शन भेज रही है। मरीजों पर लगातार नजर रखी जा रही हैं। उन्हें अन्य लोगों से दूर रखा जा रहा है। इसके अलावा पॉजिटिव लोगों से शादी न करने की भी चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में डॉक्टरों का काम करेंगे सरकारी टीचर? मिला अजीब फरमान, हुए सब परेशान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।