होने वाली दुल्हन ने दूल्हे से कहा-जानू मेरे लिए क्या कर सकते हो? फिर जो हुआ वो

Published : Aug 25, 2024, 05:51 PM IST
bride cheated the groom before the marriage IN sikar

सार

राजस्थान के सीकर जिले में एक 32 वर्षीय युवक को फेसबुक पर मिले प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

सीकर (राजस्थान). खबर राजस्थान के सीकर जिले से है ।‌32 साल के एक युवक ने अपनी शादी के सपने संजोए, लेकिन क्या पता था जिस लड़की से शादी होने वाली है वह लड़की प्रोफेशनल चीटर निकलेगी। लड़की से ठगे जाने के बाद अब युवक ने पुलिस की शरण ली है ।सीकर जिले की दादिया पुलिस ने बताया कोर्ट के इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज किया गया है ।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की पहली मुकाकात

पीड़ित युवक राधे ने पुलिस को बताया उसकी पहचान फेसबुक पर पूनम नाम की एक लड़की से हुई थी । पूनम ने खुद को राधा किशनपुरा निवासी बताया था। उसने कहा था वह शादीशुदा नहीं है और नागौर जिले में नर्स का काम कर रही है। वह जल्द ही शादी करने वाली है । सोशल मीडिया के जरिए राधे और पूनम की आपस में बातचीत होने लगी और दोनों ने शादी करने की तैयारी कर ली। पूनम ने खुद के बारे में राधे को भरोसा दिलाने के लिए अपने आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज की फोटो भेजी। अब राधे को भी भरोसा हो गया था कि पूनम सही है वह अन्य लड़कियों जैसी नहीं है ।

जब लड़की ने रची असली साजिश

इस बीच दोनों में बातचीत जारी रही और कभी भाई का एक्सीडेंट और कभी मां के बीमार होने की बात कह कर पूनम ने राधे से करीब 3 लाख ₹25000 ले लिए। राधे को कहा कि यह पैसा वह जल्द वापस लौटा देगी। पूनम ने राधे के साथ शादी की बातचीत करना भी शुरू कर दिया ।

इमोशनल बातों में फंसा कर लड़के जिंदगी कर दी बर्बाद

पता चला यह पैसा राधे ने अपने परिवार और दोस्तों से उधार लेकर पूनम को दिया है। इस बीच पूनम ने राधे को ब्लॉक कर दिया और उससे सारे कलेक्शन तोड़ लिए ।‌मामला पुलिस तक पहुंचा और अब पुलिस के केस दर्ज किया है । पुलिस ने बताया राधे मजदूरी का काम करता है। पूनम नाम की लड़की ने इमोशनल बातों में फंसा कर उसे ठग लिया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची