होने वाली दुल्हन ने दूल्हे से कहा-जानू मेरे लिए क्या कर सकते हो? फिर जो हुआ वो

राजस्थान के सीकर जिले में एक 32 वर्षीय युवक को फेसबुक पर मिले प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

सीकर (राजस्थान). खबर राजस्थान के सीकर जिले से है ।‌32 साल के एक युवक ने अपनी शादी के सपने संजोए, लेकिन क्या पता था जिस लड़की से शादी होने वाली है वह लड़की प्रोफेशनल चीटर निकलेगी। लड़की से ठगे जाने के बाद अब युवक ने पुलिस की शरण ली है ।सीकर जिले की दादिया पुलिस ने बताया कोर्ट के इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज किया गया है ।

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की पहली मुकाकात

Latest Videos

पीड़ित युवक राधे ने पुलिस को बताया उसकी पहचान फेसबुक पर पूनम नाम की एक लड़की से हुई थी । पूनम ने खुद को राधा किशनपुरा निवासी बताया था। उसने कहा था वह शादीशुदा नहीं है और नागौर जिले में नर्स का काम कर रही है। वह जल्द ही शादी करने वाली है । सोशल मीडिया के जरिए राधे और पूनम की आपस में बातचीत होने लगी और दोनों ने शादी करने की तैयारी कर ली। पूनम ने खुद के बारे में राधे को भरोसा दिलाने के लिए अपने आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज की फोटो भेजी। अब राधे को भी भरोसा हो गया था कि पूनम सही है वह अन्य लड़कियों जैसी नहीं है ।

जब लड़की ने रची असली साजिश

इस बीच दोनों में बातचीत जारी रही और कभी भाई का एक्सीडेंट और कभी मां के बीमार होने की बात कह कर पूनम ने राधे से करीब 3 लाख ₹25000 ले लिए। राधे को कहा कि यह पैसा वह जल्द वापस लौटा देगी। पूनम ने राधे के साथ शादी की बातचीत करना भी शुरू कर दिया ।

इमोशनल बातों में फंसा कर लड़के जिंदगी कर दी बर्बाद

पता चला यह पैसा राधे ने अपने परिवार और दोस्तों से उधार लेकर पूनम को दिया है। इस बीच पूनम ने राधे को ब्लॉक कर दिया और उससे सारे कलेक्शन तोड़ लिए ।‌मामला पुलिस तक पहुंचा और अब पुलिस के केस दर्ज किया है । पुलिस ने बताया राधे मजदूरी का काम करता है। पूनम नाम की लड़की ने इमोशनल बातों में फंसा कर उसे ठग लिया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...