क्या इस बार राजस्थान को टिड्डियों से मिलेगी राहत? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में मानसून के बाद टिड्डियों का आना आम बात है, लेकिन इस बार टिड्डियों का रुख ईरान की तरफ होने की संभावना है। टिड्डी नियंत्रण विभाग ने बॉर्डर इलाकों में सर्वे भी करवाया है।

राजस्थान को टिड्डियों से राहत। राजस्थान में हर बार मानसून कमजोर पड़ने के बाद फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान टिड्डियों से होता है। लेकिन इस बार किसानों के लिए राहत की खबर है। क्योंकि इस दफा टिड्डियों का रुख राजस्थान नहीं बल्कि ईरान की तरफ होगा।

दरअसल, बारिश के बाद जो नमी होती है, वो टिड्डियों के अनुकूल होती है। ऐसे में ये राजस्थान और गुजरात की तरफ आती है। लेकिन इस बार ईरान की दिशा में जाती हुई नजर आ रही है। इसे लेकर टिड्डी नियंत्रण विभाग के द्वारा बॉर्डर इलाकों पर सर्वे भी करवाया गया है।

Latest Videos

टिड्डी कुछ मिनट में खेतों के देती है उजाड़

टिड्डी लाखों के समूह में एक बार आती है और कुछ मिनट में खेत में पूरी की पूरी फसल को बर्बाद कर देती है। राजस्थान में पिछले करीब दो-तीन सालों में हजारों हैक्टेयर में फैली फसल इनके द्वारा बर्बाद भी की गई। ये इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि एक हरे भरे पेड़ को इस कदर नष्ट कर देती है कि वो एक सूखी डाली सी नजर आती है।

जानें किन देशों से होकर राजस्थान आती है टिड्डी ?

राजस्थान के नागौर जोधपुर सहित कई जिलों में टिड्डी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। मामले पर विभाग के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार बताते हैं कि टिड्डी मोरक्को देश से चलकर इथोपिया, अफगानिस्तान और सिर्फ पाकिस्तान होते हुए भारत की तरफ आती है। लेकिन इस बार इनका रुख पाकिस्तान से ईरान की तरफ हो रहा है। ऐसे में संभावना है कि ये हमारे देश की तरफ नहीं आएगी। ये कीड़ें 200 से ज्यादा बच्चों को जन्म देती है। इनका लाइफ स्पैन केवल 3 महीने होती है लेकिन अगर लाखों की संख्या में आए तो कई फसलों को बर्बाद कर सकती है।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, 50 हजार जीतने का मौका, इस डेट तक कर ले ये काम

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!