PM मोदी का राजस्थान को तोहफा: करोड़ों की सौगात, जानें क्या होगा फायदा?

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खाते में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए हैं। यह राशि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के लिए दी गई है, जिससे राज्य के 8 प्रमुख शहरों में ई-बसें चलाई जाएंगी।

sourav kumar | Published : Aug 25, 2024 1:07 PM IST / Updated: Aug 25 2024, 06:42 PM IST

PM मोदी का भजनलाल शर्मा का तोहफा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जोधपुर जिले में है। वहां हाई कोर्ट के 75 साल पूरे होने पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। लेकिन जोधपुर आने से पहले पीएम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के सरकारी खाते में करीब करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए हैं। यह पैसा जनता के सुविधाओं के लिए दिया गया है।

दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे राजस्थान के निवासियों को जल्द ही बिजली से चलने वाली  बसों का लाभ मिलने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने  बताया कि यह योजना अब तेजी से अमल में आएगी।

Latest Videos

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम का आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के अंतर्गत राजस्थान के 8 प्रमुख शहरों में ई-बसों का संचालन किया जाएगा। इस पहल के लिए 35.84 करोड़ रुपये की 100 प्रतिशत केंद्रीय सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त, सिविल डिपो आधारभूत संरचना विकास के लिए 7 शहरों को 34.47 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें पहले चरण के रूप में 8.62 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश में ई-बसों का संचालन शीघ्र शुरू हो सकेगा। इस परियोजना से शहरी परिवहन की दक्षता में वृद्धि होने के साथ-साथ पर्यावरणीय लाभ भी मिलेगा, क्योंकि यह ई-बसें प्रदूषण कम करने में सहायक होंगी।

ई-बस सेवा के लिए किए जाएंगे काफी काम

ई-बस सेवा के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग बिजली आधारभूत संरचना विकास और सिविल डिपो आधारभूत संरचना निर्माण में किया जाएगा। अजमेर, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, और उदयपुर में विभिन्न डिपो के लिए ये राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें जयपुर के टोडी और बगराना डिपो भी शामिल है। राज्य सरकार ने 2024-25 के पूर्ण बजट में ई-बसों के संचालन के लिए कई घोषणाएं की थीं और अब इन बसों के माध्यम से न केवल पर्यावरणीय प्रदूषण कम होगा, बल्कि नागरिकों को बेहतर और सुगम यातायात सुविधाएं भी मिलेंगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में डॉक्टरों का काम करेंगे सरकारी टीचर? मिला अजीब फरमान, हुए सब परेशान

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल