राजस्थान में सबसे बड़ी चोरी: फिल्मी स्टाइल में चुरा ले गए 100 KG चांदी-एक करोड़ का सोना...मालिक देखता रहा

राजस्थान के बारां जिले से एक चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां चोरों की गैंग ने फिल्मी स्टाइल में सोने-चांदी के शोरूम में लाखों-करोड़ों का गहने चुरा लिए। हैरानी की बात यह है कि ये घटना मालिक के सामने हुई।

बारां. राजस्थान के बारां जिले से हैरान करने वाली खबर है । जिले के छिपाबड़ोद कस्बे में सुनार की दुकान में चोरी की वारदात हुई है । सुनार की दुकान पुरानी जरूर थी लेकिन इसमें से इतनी चांदी निकली कि पुलिस वाले भी हैरान रह गए। चोर दुकान का शटर तोड़कर वारदात करने अंदर घुसे। 15 से 20 मिनट के दौरान दुकान से चांदी और सोना चुरा लिया। तिजोरी में रखी चांदी से लेकर प्रदर्शन में रखी हुई चांदी सब कुछ बैग में डाल दिया । उसके बाद फरार हो गए ।

मालिक ने फायर किया फिर भी चोर चुरा ले गए 1 करोड का सोना

Latest Videos

बताया जा रहा है कि 100 किलो चांदी और करीब 1 किलो सोना चोरी गया है । चोरी गए माल की कुल कीमत करीब ₹1 करोड़ से ज्यादा है। चोरी की वारदात रोकने के लिए मालिक ने चोरों पर फायर भी किया लेकिन वह बच कर भाग गए।

सीसीटीवी में बैग लटका कर जाते दिखे चोर

पुलिस ने बताया कि वारदात होली कूट के नजदीक ज्वेलरी की दुकान करने वाले ज्वैलर गौतम गोयल के यहां हुई है । पुलिस ने बताया कि आज तड़के करीब 3:00 से 4:00 के बीच में यह वारदात हुई। दुकान मालिक गौतम गोयल अपने परिवार के साथ दुकान के ऊपर बनी हुई मंजिल में सो रहे थे । शटर तोड़ने के बाद जैसे उन तक सूचना पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने ऊपर से ही चोरों पर फायर भी किए लेकिन चोर बच निकले। इस वारदात के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई है । एसपी और एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस अफसर मौके पर मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया । साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ ।

पूरे प्रदेश की पुलिस में मचा हड़कंप

अब आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सारे चोर नकाब पहने हुए हैं। इस कारण किसी को भी पहचान पाना फिलहाल पुलिस के लिए मुमकिन नहीं है। चोरी की वारदात के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल