राजस्थान में सबसे बड़ी चोरी: फिल्मी स्टाइल में चुरा ले गए 100 KG चांदी-एक करोड़ का सोना...मालिक देखता रहा

Published : Feb 12, 2023, 05:05 PM IST
Baran news theft in Jewelery Showroom in film style the caught in cctv camera

सार

राजस्थान के बारां जिले से एक चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां चोरों की गैंग ने फिल्मी स्टाइल में सोने-चांदी के शोरूम में लाखों-करोड़ों का गहने चुरा लिए। हैरानी की बात यह है कि ये घटना मालिक के सामने हुई।

बारां. राजस्थान के बारां जिले से हैरान करने वाली खबर है । जिले के छिपाबड़ोद कस्बे में सुनार की दुकान में चोरी की वारदात हुई है । सुनार की दुकान पुरानी जरूर थी लेकिन इसमें से इतनी चांदी निकली कि पुलिस वाले भी हैरान रह गए। चोर दुकान का शटर तोड़कर वारदात करने अंदर घुसे। 15 से 20 मिनट के दौरान दुकान से चांदी और सोना चुरा लिया। तिजोरी में रखी चांदी से लेकर प्रदर्शन में रखी हुई चांदी सब कुछ बैग में डाल दिया । उसके बाद फरार हो गए ।

मालिक ने फायर किया फिर भी चोर चुरा ले गए 1 करोड का सोना

बताया जा रहा है कि 100 किलो चांदी और करीब 1 किलो सोना चोरी गया है । चोरी गए माल की कुल कीमत करीब ₹1 करोड़ से ज्यादा है। चोरी की वारदात रोकने के लिए मालिक ने चोरों पर फायर भी किया लेकिन वह बच कर भाग गए।

सीसीटीवी में बैग लटका कर जाते दिखे चोर

पुलिस ने बताया कि वारदात होली कूट के नजदीक ज्वेलरी की दुकान करने वाले ज्वैलर गौतम गोयल के यहां हुई है । पुलिस ने बताया कि आज तड़के करीब 3:00 से 4:00 के बीच में यह वारदात हुई। दुकान मालिक गौतम गोयल अपने परिवार के साथ दुकान के ऊपर बनी हुई मंजिल में सो रहे थे । शटर तोड़ने के बाद जैसे उन तक सूचना पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने ऊपर से ही चोरों पर फायर भी किए लेकिन चोर बच निकले। इस वारदात के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई है । एसपी और एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस अफसर मौके पर मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया । साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ ।

पूरे प्रदेश की पुलिस में मचा हड़कंप

अब आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सारे चोर नकाब पहने हुए हैं। इस कारण किसी को भी पहचान पाना फिलहाल पुलिस के लिए मुमकिन नहीं है। चोरी की वारदात के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी