जब कलेक्टर टीना डाबी ने तुड़वाया सीक्रेट रूम का गेट, इस हालत में मिली लड़कियां

बाड़मेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में एक स्पा सेंटर पर छापा मारा गया, जहाँ से कई युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 9, 2024 1:12 PM IST / Updated: Oct 09 2024, 06:44 PM IST

बाड़मेर. जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘नवो बाड़मेर’ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, प्रशासन ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है।

शहर की सफाई करने पहुंची थीं कलेक्टर मैडम

Latest Videos

जानकारी के अनुसार, जिला कलेक्टर टीना डाबी शहर में सफाई अभियान का निरीक्षण कर रही थीं, तभी चामुंडा चौराहे के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर उनका ध्यान गया। स्पा सेंटर के संचालक ने जैसे ही कलेक्टर को देखा, अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इस पर कलेक्टर को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम और यूआईटी सचिव को बुलाया।

दरवाजा तोड़ा तो शर्मनाक था दृश्य

दरवाजा तोड़कर जब अंदर जाया गया तो स्पा सेंटर के विभिन्न कमरों में चार युवतियां और दो युवक मिले। इस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले जाया गया।

पुलिस की मिलीभगत का आरोप…

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाड़मेर में लंबे समय से स्पा सेंटरों के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं और पुलिस की मिलीभगत से इन गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। लोगों ने कई बार प्रशासन से इन सेंटरों पर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने क्या कहा…

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस मामले पर कहा कि, “हमारे ‘नवो बाड़मेर’ अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है। इस तरह की अनैतिक गतिविधियां शहर की छवि को खराब करती हैं। हमने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

कलेक्टर बनते ही चर्चा में टीना डाबी

बता दें कि आईएएस टीना डाबी जिस दिन से बाड़मेर की कलेक्टर बनीं रोजाना किसी ना किसी काम के कारण चर्चा में बनी हैं। कभी जिले के आफिसों में अचानक से निरीक्षण करने पहुंच जाती हैं तो कभी शहर की गंदगी पर भड़कने लगती हैं।  बाड़मेर के लोगों को टीना डाबी से काफी उम्मीदें हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते