जब कलेक्टर टीना डाबी ने तुड़वाया सीक्रेट रूम का गेट, इस हालत में मिली लड़कियां

Published : Oct 09, 2024, 06:42 PM ISTUpdated : Oct 09, 2024, 06:44 PM IST
Tina Dabi reached Barmer for inspection

सार

बाड़मेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में एक स्पा सेंटर पर छापा मारा गया, जहाँ से कई युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया है।

बाड़मेर. जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘नवो बाड़मेर’ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, प्रशासन ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है।

शहर की सफाई करने पहुंची थीं कलेक्टर मैडम

जानकारी के अनुसार, जिला कलेक्टर टीना डाबी शहर में सफाई अभियान का निरीक्षण कर रही थीं, तभी चामुंडा चौराहे के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर उनका ध्यान गया। स्पा सेंटर के संचालक ने जैसे ही कलेक्टर को देखा, अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इस पर कलेक्टर को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम और यूआईटी सचिव को बुलाया।

दरवाजा तोड़ा तो शर्मनाक था दृश्य

दरवाजा तोड़कर जब अंदर जाया गया तो स्पा सेंटर के विभिन्न कमरों में चार युवतियां और दो युवक मिले। इस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले जाया गया।

पुलिस की मिलीभगत का आरोप…

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाड़मेर में लंबे समय से स्पा सेंटरों के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं और पुलिस की मिलीभगत से इन गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। लोगों ने कई बार प्रशासन से इन सेंटरों पर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने क्या कहा…

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस मामले पर कहा कि, “हमारे ‘नवो बाड़मेर’ अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है। इस तरह की अनैतिक गतिविधियां शहर की छवि को खराब करती हैं। हमने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

कलेक्टर बनते ही चर्चा में टीना डाबी

बता दें कि आईएएस टीना डाबी जिस दिन से बाड़मेर की कलेक्टर बनीं रोजाना किसी ना किसी काम के कारण चर्चा में बनी हैं। कभी जिले के आफिसों में अचानक से निरीक्षण करने पहुंच जाती हैं तो कभी शहर की गंदगी पर भड़कने लगती हैं।  बाड़मेर के लोगों को टीना डाबी से काफी उम्मीदें हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी