इस शहर में लोग अनाज से ज्यादा खा रहे तंबाकू, मर्दों से कम नहीं महिलाएं...

राजस्थान के पाली जिले में तंबाकू के सेवन को लेकर एक अभियान में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शहर के लोग रोजाना जितना अनाज नहीं खाते, उससे ज़्यादा तंबाकू और गुटखा खा जाते हैं, जिसपर रोजाना दो करोड़ रुपए खर्च होते हैं।

पाली. राजस्थान बड़ा राज्य है, लेकिन यहां का एक छोटा सा जिला चर्चा में आया है और जो कि पाली के नाम से जाना जाता है। यहां कैंसर को लेकर शुरू किए गए एक अभियान में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पाली शहर के लोग हर रोज इतना तंबाकू और गुटखा खा जाते हैं जितना तो रोज अनाज भी नहीं खाते होंगे। दरअसल जिले के चिकित्सा विभाग की मीटिंग के दौरान यह खुलासा हुआ।

शुरु हुई टोबेको फ्री यूथ कैंपेन

Latest Videos

जिले के सीएमएचओ डॉक्टर विकास मारवाल ने बताया कि हमने टोबेको फ्री यूथ कैंपेन की शुरुआत करने की योजना बनाई है। डॉक्टर मारवाल ने बताया कि पूरे शहर में करीब चार लाख से ज्यादा लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू खा रहे हैं। इनमें महिलाओं की संख्या भी है और साथ ही बड़ी संख्या में यूथ भी शामिल हो रहा है। चार लाख लोग हर रोज करीब दो करोड़ रुपए तंबाकू और गुटखा पर खर्च कर रहे हैं। इतना तो अनाज भी पूरा शहर नहीं खाता होगा, जितना एक दिन में तंबाकू खाया जा रहा है। हर रोज करीब आठ सौ नए लोग इस बुरी लत को शुरू कर रहे हैं।

हर रोज होने वाले इस दो करोड़ के खर्चे से बचा सके…

डॉक्टर मारवाल ने बताया कि हम अब स्कूलों से शुरुआत कर रहे हैं। स्कूलों में जाकर बच्चों को इसके बुरे प्रभाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि नए बच्चे इससे नहीं जुड़ें। हम करीब दो महीने तक यह कैंपेन चला रहे हैं और इससे हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है। उम्मीद यही है कि हर रोज होने वाले इस दो करोड़ के खर्च को और बढ़ने से रोका जा सकेगा और बाद में इस खर्च में भी कटौती की जा सकेगी।

गुटखा-तंबाकू से होने वाले नुकसान

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय