
जयपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भले ही अपनी जीत की हैट्रिक बनाई हो, लेकिन आदमपुर की हाई-प्रोफाइल सीट पर एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है। यहां कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश ने भजनलाल परिवार के भव्य बिश्नोई को महज 1268 वोटों से हराकर इस सीट पर पिछले 56 वर्षों से बने पारंपरिक दबदबे को तोड़ा है।
रिटायर्ड IAS ने तोड़ दिया 56 साल का रिकार्ड
भजनलाल परिवार का आदमपुर पर लंबे समय से राज रहा है, लेकिन इस बार रिटायर्ड IAS अधिकारी चंद्र प्रकाश ने इसे कांग्रेस के खाते में डाल दिया। चंद्र प्रकाश, जो हरियाणा के पूर्व राज्यसभा सांसद रामजीलाल के भतीजे हैं, ने 2022 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने हरियाणा सिविल सर्विस में अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में 2017 में राज्य सूचना आयुक्त के पद पर पदोन्नति प्राप्त की थी।
कांग्रेस के लिए संजीवनी से कम नहीं इस सीट पर मिली जीत
चंद्र प्रकाश का राजनीतिक सफर उनके परिवार की भजनलाल परिवार के साथ करीबी रिश्तेदारी से प्रभावित रहा है। रामजीलाल, जो दो बार राज्यसभा सांसद रहे और भजनलाल के बीच गहरी दोस्ती थी। चंद्र प्रकाश ने आदमपुर में 65371 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जो कांग्रेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
पूर्व मुख्यमंत्री के पोते को चंद्र प्रकाश ने दी शिकस्त
भव्य बिश्नोई, जो पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते हैं... को इस हार से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की इस जीत ने न केवल आदमपुर की राजनीतिक तस्वीर को बदल दिया है, बल्कि यह संकेत भी दिया है कि राजनीतिक ध्रुवीकरण और पारिवारिक वर्चस्व के बावजूद परिवर्तन संभव है।
IAS परी विश्नोइ्र के पति हैं भव्य विश्नोई
उल्लेखनीय है कि भव्य विश्नोई.... आईएएस परी विश्नोई के पति हैं। दोनो ने कुछ समय पहले ही शादी की है। परी विश्नोई राजस्थान के बीकानेर शहर की रहने वाली हैं और साल 2019 में उन्होनें यूपीएएसी में 30वीं रैंक हासिल की थी। इस समय वे सिक्किम के गंगटोंक शहर में एसडीएम पद पर तैनात हैं।
ये भी पढ़ें...
हरियाणा: 32 वोट से जीता BJP का ये उम्मीदवार, जानें कौन बना सबसे बड़ा Winner
हरियाणा जीत में BJP के हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।