
बाड़मेर. राजस्थान में इस बार बाड़मेर लोकसभा सीट काफी ज्यादा चर्चा में है। पहले तो यहां चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इस सीट पर 74% से ज्यादा मतदान हुआ। मतदान के बीच खबर आई कि रविंद्र सिंह भाटी को रोहित गोदारा द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। लेकिन अब रोहित गोदारा ने इसका खंडन किया है। तो सवाल ये उठता है कि आखिर वो कौन है जिसने रविंद्र भाटी को जान से मारने की धमकी दी है।
रोहित गोदारा का बयान आया सामने
रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा है कि मेरे नाम से रविंद्र सिंह भाटी को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धमकी मिली है। इस धमकी से मेरा कोई लेनदेन नहीं है। रविंद्र भाटी एक गरीब परिवार से निकलकर छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा लोकसभा तक के सफर में समाज हित के लिए काम कर रहा है। गरीबों के लिए भलाई का काम कर रहा है। यह बात सत्ता में बैठे राजनेताओं को हजम नहीं हो रही है। इस कारण मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करके भाई को दबाने की कोशिश की जा रही है।
रविंद्र के उज्जवल भविष्य की कामना
हमारी कोई जाति विशेष से लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई जगजाहिर है इस पोस्ट के जरिए पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि इस धमकी भरे पोस्ट की निष्पक्ष जांच करें। इसके साथ ही रोहित गोदारा ने रविंद्र सिंह भाटी के उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
पहले भी मिली कई विधायकों को धमकी
आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब रोहित गोदारा के नाम से किसी को धमकी दी गई हो। इससे पहले भी राजस्थान के कुछ विधायकों को धमकी मिली। जिसके बाद सामने आया था कि दो विधायकों को धमकी गैंगस्टर राजू ठेहट के गुर्गों ने लॉरेंस के नाम से दी थी। जिससे कि ठेहट के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द हो। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।