आखिर ऐसा क्या हुआ, जो चलती ट्रेन के सामने 9वीं की छात्रा ने लगा दी छलांग

राजस्थान के बाड़मेर में 9वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना भूरटिया रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाड़मेर. देशभर में सुसाइड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, अब तो आलम यह है कि नाबालिग बच्चे और बच्चियां यह खोफनाक कदम उठा रहे हैं। जो हमारे लिए बेहद चिंताजनक है। राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसी ही दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत के गले लगा लिया।

लड़की घर से स्कूल जाने का बोलकर निकली थी

Latest Videos

दरअसल, यह शॉकिंग घटना बाड़मेर जिले के नागाणा थाना इलाके के भूरटिया रेलवे क्रासिंग के पास की है। जहां 16 साल की स्कूली छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि लड़की घर से स्कूल जाने का बोलकर निकली थी, लेकिन वह सीधे रेलवे क्रासिंग पहुंची और सामने से आ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिसके उसकी मौके पर ही कटकर मौत हो गई। बता दें कि घटना के वक्त पायलट ने इमरजैंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी भी, लेकिन वह तक हादसे का शिकार हो चुकी थी।

रोजाना 3 किलोमीटर दूर पटरी पार करके स्कूल जाती थी

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी एएसआई सांवलाराम ने बताया मृतका लड़की की पहचान कर ली गई है। वह माडपुरा बरवाला गांव की रहने वाली थी। जो कि सोमवार सुबह परिजनों को कवास स्थित स्कूल जाने का बोलकर घर से निकली थी। वह रोजाना 3 किलोमीटर दूर पटरी पार करके स्कूल जाती थी। लेकिन आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि वह स्कूल नहीं पहुंचकर जोधपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गई। हालांकि बच्ची ने यह कदम क्यों उठाया इसके पीछे की वजह का अभी पता नहीं लगा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। बच्ची के माता-पिता को भी सूचित कर दिया गया है।

3

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय