दिल्ली में UPSC प्री क्लियर कर छात्र ने किया सुसाइड, सफलता के बाद मौत क्यों चुनी

दिल्ली में तैयारी कर रहे 21 वर्षीय छात्र दीपक मीणा का शव पेड़ से लटका मिला। परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है और सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग तेज हो गई है।

जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली में अफसर बनने की तमन्ना लिए गए युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली है। परिवार और पुलिस वाले उसे दस दिनों से तलाश कर रहे थे। लेकिन उसे जिंदा नहीं तलाश सके। युवक की पहचान दीपक मीणा के रुप में हुई है वह मात्र 21 साल का था और पढ़ाई में बहुत होशियार था। मूल रूप से दौसा जिले में रहने वाले दीपक को लेकर अब सोशल मीडिया पर न्याय मांगा जा रहा है। उसकी संदिग्ध मौत को हत्या बताकर इंसाफ मांगा जा रहा है।

3 महीने पहले ही तैयारी करने गया था दिल्ली

Latest Videos

राजधानी जयपुर के नजदीक स्थित दौसा जिले के बडीन गांव में रहने वाला दीपक जुलाई महीने में ही तैयारी करने के लिए दिल्ली गया था। वह वहां पर एक कोचिंग में पढ़ रहा था। अंतिम बार दस सितंबर को उसकी बात उसके परिवार से हुई थी। उसके बाद उसका फोन नहीं लग रहा था। वह मुखर्जी नगर थाना इलाके में किराये पर रहा था।

इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम हुई शुरू

परिवार ने यहां आकर तलाश किया और पुलिस की मदद ली। लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसके बारे में मुखर्जी नगर थाने में मिसिंग रिपोर्ट दी गई। पुलिस, परिवार और दोस्त उसे तलाश कर ही रहे थे कि शुक्रवार को उसका शव झाड़ियों के नजदीक पेड़ से लटका मिला। उसके पास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। परिवार का आरोप है कि हत्या की गई है। उसे इंसाफ दिलाने के लिए अब रविवार शाम से सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया गया है।

पूरे परिवार में मचा कोहराम

दरअसल, दीपक मीणा जयपुर शहर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। यहां से कोचिंग करने के बाद उसने प्री क्लीयर कर लिया था। उसके बाद वह पढ़ाई के लिए दिल्ली चला गया था और जयपुर वाली कोचिंग की ही ब्रांच में वहां पढ़ रहा था। लेकिन अब उसकी संदिग्ध हालात में मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है।

यह भी पढे़ं-UP-MP में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामान मिलने से हड़कंप, कानपुर का सीन सबसे डैंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन